April 2024 Hyundai Aura Offers: भारत में इस समय प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ कार पर कुछ न कुछ छूट ऑफर कर रहीं हैं अप्रैल 2024 में, इसी छूट के त्यौहार को देखते हुए कंपनी Hyundai ने यह फैसला किया हुआ है की सेडान कार Hyundai Aura पर डिस्काउंट देगा, तो यदि आप पहले से Hyundai Aura को डिस्काउंट पर या फिर ऑफर में खरीदने का सोच – विचार कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही तगड़ा समय है।
तो आइये मेरे प्यारे मित्रों April 2024 Hyundai Aura Offers के साथ कार के भी बारे में एकदम विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
यह जरूर देखें: Bipasha Basu New Look: बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन बिपाशा बसु ने नीली सिल्की साड़ी में ढाया कहर, देखे यहा
झका – झक मिल रहा है 33 हजार रूपए तक का छूट
असल में दक्षिण कोरिया का सबसे शानदार कंपनी हुंडई ने इस कार पर अप्रैल के महीने में खास तौर से 33,000 रूपए तक का छूट मिल रहा है, जिसमें की 20,000 रूपए का कैश बेनेफिट्स, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस व 3000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Note: सबसे ज्यादा जरुरी बात आपको अपने ध्यान में रखना है की छूट के राशि राज्य, शोरूम, डीलरशिप व शहर में अलग – अलग हो सकता है, तो हम आपसे विनम्र निवेदन करतें हैं की इसकी पुस्टि के लिए अपने पास के हुंडई के शोरूम में हिल जाइये।
Hyundai Aura का बाजार में कीमत कितना है भाई जरा बताओ तो ?
सेडान कार Hyundai Aura का बाजार में कीमत की बात करें तो कंपनी हुंडई ने इसे पांच वैरिएंट व 6 रंगों के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में बेस वैरिएंट का दाम 7.71 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 10.57 लाख रूपए तक जाता है।
यह कार ट्रांसमिशन मैन्युअल व आटोमेटिक दोनों रूपों में बाजार में पेश किया गया है और दो फ्यूल ऑप्शन में जो की पेट्रोल व CNG आते हैं।
जरा बताओ दोस्त Hyundai Aura कितने का माइलेज देता है ?
कंपनी हुंडई इस कार के माइलेज या फिर रेंज को लेकर क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में पूरा 17 km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर लेता है, लेकिन आप मानकर चलिएगा की सचाई में यह कुछ कम दुरी जायेगा।
Hyundai Aura कार में फीचर्स की सुबिधा
आम तौर पर उपयोग होने वाला इस कार में फीचर्स के तौर पर अनेकों सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमें 8-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ में एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, वायरलेस फ़ोन चार्जर, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, व क्रूज कण्ट्रोल जैसे और भी सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है जो की इसमें बैठने वाले पैसंजर के हिसाब से बहुत ही सही है।
पैसंजर के सेफ्टी का ध्यान Hyundai Aura कार में
कार लेने से पहले सेफ्टी किट या सुरक्षा रेटिंग जरूर देखिएगा क्योकि भारत में इस समय रोड दुर्घटना बहुत ही तेज़ी के साथ में बढ़ गयी है जिस वजय से कंपनी ने कस्टमर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में सुरक्षा हेतु 6 स्टैण्डर्ड Airabags के साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट अस्सिट, रियर पार्किंग कैमरा व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इसोफिक्स चाइल्ड सीट की भी व्यवस्था इसमें दिया गया है।
यह जरूर देखें: Hyundai Venue पर मिल रहा है 35 ,000 रूपए तक का छूट, चपके के उठा लो मौका का फायदा
यह जरूर देखें: Vivo Y200i 5G Launch Date In India: नया फोन खरीदने की सोच रहे है, जल्द लॉन्च होगा बजट सीरीज का धांसू स्मार्टफोन
यह जरूर देखें: TVS Apache और Honda SP 125 का जीना हाराम कर दिया …. Bajaj Pulsar 125 ,देखें कीमत मात्र इतना सा ही