Jio 5G Phone Launch Date In India: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप भी जिओ के दीवाने है या जिओ के ऑफर को पसंद करते है, कोई नया सस्ता 5G फोन की तलाश में तो आपके लिए बहुत बड़ी खुसखबरी सामने निकल कर आई है। जी हा मुकेश अंबानी एक अमेरिकी चिप बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर भारत में सस्ता शानदार फोन पेश कर बड़ा धमाका करने का इरादा बना लिए। इस अप्कमींग स्मार्टफोन के कीमत, लॉन्च और स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स को जानने के लिए आपको इस पोस्ट में अंत तक बने रहना होगा।
Jio 5G Phone Price In India
जिओ जब भी कुछ नया प्लान करता है तो सबसे अनोखा ही होता है जैसे सबसे सस्ता जिओ 4G फोन और समय-समय पर नए रिचार्ज ऑफर भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए पेश करता रहता है। ऐसे में जब नया JIO 5G Phone की बात हो तो सबसे पहले आप के मन में इसके किमतो को लेकर ही विचार उठ रहे होंगे तो ऐसे में आपको बताना चाहेंगे की अब तक सामने आए रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे $99 यानि 8 हजार रुपये में आप खरीद सकते है।
Jio 5G Phone Launch Date In India
किमतो के बाद अब आप इसके लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स (Jio 5G Phone Launch Date In India) के बारे में जानने के बेसब्र हो रहे होंगे, और होना भी चाहिए क्योंकि जिओ कुछ बड़ा धमका करने जो जा रहा है। तो ऐसे में आए रेपोर्ट्स की माने तो 2024 साल के अंत तक ये फोन भारत समेत पूरे दुनिया में लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते है की वो कौनसा अमेरिकन कंपनी है, जिससे मुकेश अंबानी ने हाथ मिलाकर टेक मार्केट को हिलाने का प्लैनिंग बनाया है।
Jio 5G Phone Specifications
आपने, अब तक कई सारे स्मार्टफोन यूज किया होगा अगर नहीं तो नए स्मार्टफोन ब्रांड का नाम तो सुना होगा ही। जी हा जाना माना अमेरिकी चिप या प्रोसेसर बनाने वाली Qualcomm कंपनी के साथ मुकेश अंबानी ने हाथ मिलाया है और आप ने इस कंपनी के प्रोसेसर को अक्सर स्नैपड्रैगन जेनरेशन 5 या 6 के नाम से सुन ही होगा।
दरअसल यह अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री करना चाहता है, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी Jio के साथ मिलकर Qualcomm नया स्मार्टफोन लाने जा रही है।
भारतीय बाजार में Qualcomm काफी बोल्ड तरीके से एंट्री करने जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेटेस्ट चिपसेट की मदद से 2G यूजर्स को 5G में स्विच करने का आसान रास्ता मिलेगा। यानी इसकी मदद से आपके लिए 5G स्मार्टफोन पर स्विच करना काफी आसान हो जाएगा और वो भी बहुत कम पैसो में।
Jio 5G Phone & Qualcomm
रिपोर्ट में बताया गया है कि Qualcomm वर्तमान में भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर Jio के साथ सहयोग कर रहा है। इस सहयोग के तहत, मूल उपकरण निर्माताओं द्वारा फोन तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। Qualcomm के एक कार्यकारी ने बताया कि इन स्मार्टफोन उपकरणों में gigabit 5G का समर्थन होगा और इन्हें 5यू स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर का सहारा लेते हुए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, फोन में आपको लो-कोस्ट कस्टमाइज प्रोसेसर भी प्राप्त होगा। इस सहयोग के माध्यम से यह सुझाव दिया जा सकता है कि जियो का आगामी डिवाइस स्मार्टफोन बाजार में उत्कृष्टता का नया मापदंड स्थापित कर सकता है।
अगस्त 2022 में, 45वीं जनरल मीटिंग के दौरान, मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से एक नया प्रोडक्ट का ऐलान किया था। जनवरी 2024 में, एक चिपमेकर ने बताया कि वह भारत में 177.27 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं और चेन्नई में एक डिज़ाइन सेंटर सेटअप किया जा रहा है। इसके साथ ही, WiFi टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कई अन्य नवाचारों पर भी काम चल रहा है।
और पढ़े:-
- Jio Bharat B1 Specifications: जिओ ने लॉन्च ₹1299 में सस्ता 4G फोन, स्मार्टफोन के बिना कर सकेंगे UPI पेमेंट
- Itel A70 Mobile Details: 12 GB रैम वाले शानदार फोन को लेजाइए केवल ₹7,299कीमत पर, जाने कैसे
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Jio 5G Phone Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।