KTM 200 Duke Discount: वर्ष 2024 में फरवरी माह में प्रत्येक बाइक कम्पनियाँ अपने – अपने बाइक पर बहुत ही छूट लेकर आ रहीं हैं। ऐसे में KTM भी यही छूट के त्यौहार को देखते हुए KTM 200 Duke पर भी भारी छूट दे रही हैं। यदि आप KTM 200 Duke को डिस्काउंट पर खरीदना चाहतें थे तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है की मिल रहे KTM 200 Duke को कम दाम पर खरीदने का। तो आइये KTM 200 Duke के डिस्काउंट के समय इसके प्राइस, EMI, और KTM के फीचर्स, रेंज, और परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से देख लिया जाय
KTM 200 Duke Discount or Offers:
कंपनी द्वारा KTM 200 Duke सुपर बाइक पर लगभग 20,000 रुपये का सीधा छूट दिया जा रहा है। और कंपनी ने यह भी नोटिस जारी किया है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ फरवरी माह तक के महीने में ही सिमित होगी। वैसे छूट से जुड़े और जानकारी को आप पूरा जानना चाहतें हैं तो आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
KTM 200 Duke Price in India:
झन्नाटेदार बाइक KTM 200 Duke के भारतीय मार्किट में यदि कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली बाजार में Ex – showroom कीमत 1. 97 लाख रुपये के तक़रीबन है। तथा उसके साथ ही कंपनी 3750 रुपये प्रति महीने के दर से EMI पर भी दे रही है। KTM 200 Duke के छूट से जुड़े और भी जानकारी को और विस्तार से जानना चाहतें हैं तो KTM के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का मूल्य शोरूम और राज्य में अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप KTM 200 Duke के कीमत या उसके आलावा भी कोई और जानकारी को पूरा बड़ियाँ से जानना चाहतें हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाइये, वहाँ पर आपको हर एक जानकारी विधिवत तरीके से मिल जाएगी।
KTM 200 Duke Range:
सुपर स्पोर्ट्स बाइक KTM 200 Duke के माइलेज को लेकर कंपनी द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की KTM 200 Duke एक लीटर फ्यूल में लगभग 33 Km की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकती है। फिर भी आप KTM 200 Duke के माइलेज को वास्तविक रूप से जानना चाहतें हैं तो आप Youtube व
शोरूम अथवा अपने बाइक वाले मित्र से संपर्क कर सकतें हैं।
KTM 200 Duke Top Speed:
KTM 200 Duke का टॉप स्पीड का डाटा अभी सामने निकलकर नहीं आयी है। लेकिन हम लगातार इसको खोजने में लगे हुए हैं जैसे ही हमारे हाथ लगती है हम तुरंत आपको यह जानकरी पंहुचा देंगे।
KTM 200 Duke Features:
KTM 200 Duke जैसे बवाल बाइक में फीचर्स के कई बहेतरीन सुबिधायें दी गयीं हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर(ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर), DRLs जैसे कई और भी सुबिधाएँ प्रदान किये गए हैं जिससे की बाइक चालक को किसी भी चीज़ों का कमी महसूस नहीं होता।
KTM 200 Duke Engine:
इस बाइक का इंजन बहुत धाकड़ है क्योकि इसके इंजन की कैपेसिटी 200 cc है जो की सिंगल सिलिंडर, DOHC पर आधारित है। इसके इंजन द्वारा 25 PS का पावर क्षमता उतपन्न करने पर 10,000 rpm पर रोटेट करता है और यह 19.2 Nm का अधिकतम टार्क जेनेरेट करता है जो की 8000 rpm पर रोटेट करता है।
KTM 200 Duke Brakes and Suspension:
KTM 200 Duke बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक दोनों ही एकदम तबकतोड़ हैं। क्योकि इसके फ्रंट सस्पेंशन में अपैक्स इनवर्टेड फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। और फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जो की हर एक इस्थिति में बाइक को रोकने हेतु बहुत ही प्रायप्त होता है।
यह भी पढ़ें: चखना के भाव में मिल रहा Passion Pro को 2,615 रुपये EMI पर लेने के लिए लोग चिता की तरह लोग शोरूम में पहुँचे