भारत का स्वदेशी ब्रांड, स्मार्टफोन Lava Yuva 4 Pro 5G Features लीक हो चुके है। ऐसे में आप बजट फोन की तलाश कर रहे है तो गुड न्यूज है क्योंकि यह भारत का स्वनिर्मित सबसे सस्ता 5G फोन होने वाला है। इस अप्कमींग फोन के डिजाइन का फोटो लीक हुआ, जो सबसे अहम बात है और साथ में पता चला की MediaTek Dimensity 6080 SoC का प्रोसेसर, पीछे के तरफ 50MP का प्राइमेरी कैमरा इसके साथ बहुत कुछ। बैगर देरी किए चलिए जानते है Lava Yuva 4 Pro Leak और Lava Yuva 4 Pro Features, Expected से सम्बन्धित जानकारीया जिसको इंटरनेट पर यूजर द्वारा खूब सर्च किया जा रहा है।
Lava Yuva 4 Pro 5G Features Leak
सूत्रों के हवाले से पता चल है की Lava Yuva 4 Pro स्मार्टफोन पिछले साल दिसम्बर के महीने में लॉन्च हुए Yuva 3 Pro का अपडेट वर्ज़न होगा जो विसेष नए फीचर्स से निगमित होगा। पारस गुगलानी ने जाने माने टेक जायंट 91Mobiles के साथ मिलकर Lava Yuva 4 Pro 5G Features डिजाइन के साथ-कीय स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट की मदद लेते हुए लोगों के सामने रखा। इसी इंसान ने सबसे महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन्स बताया की यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टविटी के साथ बाजार में लॉन्च होगा और सबसे सस्ते कीमत पर।
Lava Yuva 4 Pro 5G Features, Expected
आपको बता दे की यह सूचना कोई आधिकारिक वेबसाईट या कर्मचारी द्वारा नहीं बताया गया है, लेकिन एक बात तय था की कंपनी इस फोन पर कई दिनों से काम कर रही थी। ऐसे में Lava Yuva 4 Pro 5G Features की बात करे तो पीछे गोलाकार डिजाइन मे डूअल कैमरा ( AI समर्थित कैमरा ) के साथ LED फ्लैश, Mali G57 MP2 का ग्राफिक, Android 13 Operating System जो दो मेजर अपडेट के साथ और कई अन्य फीचर्स कंपनी लाने वाली है, जिनके बारे में आगे सिलसिलेवार तारिके से सारी आवश्यक जानकारिया साझा की गई है।
Lava Yuva 4 Pro 5G Display
इस बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 4 Pro 5G के डिस्प्ले से सम्बन्धित कोई पुख्ता जानकारी तो बाहर नहीं आई है लेकिन बस इतना पता चल है की सेल्फ़ी कैमरा बीच मे पंच होल डिस्प्ले के साथ होगा। जैसे ही और जानकारीया डिस्प्ले से सम्बन्धित आएंगी हम आपको सूचित कर देंगे इसके लिए आपको हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप या टेलेग्राम चैनल जॉइन करना होगा।
Lava Yuva 4 Pro 5G Camera
कैमरा को लेकर के खबरे आ रही है की फ्रन्ट में 16MP (मेगा पिक्सल) का प्राइमेरी कैमरा जो बीच मे पंच होल डिस्प्ले कटआउट के साथ होगा और रेयर यानि पीछे का प्राइमेरी कैमरा 50MP और 2MP का कैमरा लेंस के साथ आएगा। कैमरा का डिजाइन गोलाकार Realme12Pro जैसा होगा।
Lava Yuva 4 Pro 5G Processor
इस बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 4 Pro 5G Features की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर है क्योंकि दमदार प्रोसेसर जबरदस्त परफॉरमेंस डेटा है। ऐसे में सूत्रों द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक MediaTek Dimensity 6080 SoC का प्रोसेसर जो 2.4GHz Octa Core CPU के साथ लैस होगा।
Lava Yuva 4 Pro 5G RAM & Storage
आपको मीडिया फाइल्स जैसे म्यूजिक, विडिओ, डॉक्यूमेंट, फोटो को रखने में कोई समस्या न हो, ऐसे मे उपलब्ध सूचनाओ के मुताबिक 6GB का RAM देखने को मिल सकता है। और इनबिल्ट मेमोरी यानि स्टोरेज से सम्बन्धित कोई जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है।
Lava Yuva 4 Pro 5G Battery
इस स्वदेशी स्मार्टफोन Lava Yuva 4 Pro 5G Battery की बात करे तो आपको एक पावरफूल 5000mAH की बैटरी जो फूल चार्ज होने पर लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम होगी। और चार्जर को लेकर इंटरनेट पर अभी तक कोई जानकारी किसी ने नही साझा की है। इस फोन के और फीचर्स के अपडेट को सबसे पहले जानने की लिए दिनटाइम्स के साथ बने रहे।
Lava Yuva 4 Pro 5G Price Launch Date In India
सब फीचर्स साथ-साथ बड़े बेसब्री से इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट जानने को लेकर बेताब है। 91Mobiles द्वारा साझा किए गए जानकारियों की मुताबीक महज ₹10,000 के आसपास ही होगा, जी हा है ना आश्चर्यजनक बात और सबसे महत्वपूर्ण यह स्मार्टफोन फ़रवरी 2024 में ही लॉन्च हो सकता है।
और पढे :-
- Vivo Y200e 5G: सबके रफ्तार पर ब्रेक लगाने जल्द आ रहा 8GB RAM के साथ
- 8GB RAM वाला सबसे सस्ता फोन Tecno Pop 8 India सिर्फ ₹6499 में, लोग टूट पड़े देखे फीचर्स
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Lava Yuva 4 Pro 5G Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।