Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen Laptop: लेनोवो के इस थीन और लाइट लैपटॉप में इंटेल कोर i5 12वे जनरेशन का प्रोसेसर, बैकलिट कीबोर्ड, 16GB LPDDR5 रैम, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विशेष फीचर्स शामिल किए गए है। इस लैपटॉप को यूजर की तरफ से काफी बेहतर रीस्पान्स मिला है, जिससे फ्लिपकार्ट पर 4.2 स्टार रेटिंग और अमेजॉन पर 4.1 स्टार रेटिंग देखने को मिलता है। यदि आप शानदार लैपटॉप खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढिए क्योंकि हमने फीचर्स एवं कीमत के बारे में सब कुछ बताया है।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen Laptop Specifications
लेनोवो योगा स्लिम 6 i5 12th Gen लैपटॉप स्पेसिफिकेशन्स के अंतर्गत आपको Intel EVO Core i5 12th Gen 1240P प्रोसेसर, बैकलिट कीबोर्ड, 512GB SSD, डुअल स्टेरीओ स्पीकर, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफ्टाइम फ्री, मेटल बॉडी जैसे विशेषताए देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने इसके सारे डिटेल्स और डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताया है, तो जरूर देखे।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen प्रोसेसर
लेनोवो के इस लैपटॉप में आपको 12वे जनरेशन इंटेल EVO कोर i5 – 1240P प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए कंपनी ने Intel Iris Xe ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है। इस प्रोसेसर का मैक्स टरबों फ्रीक्वन्सी 4.4 Ghz है।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen रैम और SSD
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen को 16GB LPDDR5 रैम टाइप और 512GB SSD से लैस किया है। यह रैम और स्टोरेज सेटअप इस लैपटॉप को बड़े साइज़ के एप्पस एवं मीडिया फाइल्स को चलाने और स्टोर करने में काफी मदद करते है। इसके साथ-साथ आप मल्टीटैस्किंग भी कर सकते है।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करे तो 14-इंच का Full HD 2.2K IPS LED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2240 x 1400 पिक्सेल है। यह डिस्प्ले 300 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और एंटी-गलेयर टेक्नॉलजी के साथ आता है जो रिफ्लेक्शन को कम करता है।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen बैटरी
यह लैपटॉप बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करता है। क्योंकि लेनोवो ने 65 Watt Hours लिथीअम पॉलीमर 4 सेल के साथ बैटरी दिया है और फूल चार्ज होने पर 8 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen कैमरा
किसी भी ऑनलाइन क्लास को अटेन्ड करने के लिए 720p FHD IR कैमरा ToF सेन्सर के साथ दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि प्राइवसी शटर भी मौजूद है।
Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen कीमत और ऑफर
यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट स्टोर पर ₹65,190 कीमत के साथ उपलब्ध है। जबकि अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर पर कीमतों में कटौती हुई है जिससे अब ₹63,700 कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानि ₹1490 का बचत लेकिन इसके साथ ही SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹3000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है, जी हा
₹11,900 तक का भारी छूट मिलेगा एक्सचेंज करने पर। याद रहे एक्सचेंज ऑफर निर्भर करता है की आप किस लैपटॉप से एक्सचेंज कर रहे है।
और भी जाने:-
- Acer Aspire 7 Laptop Discount Offer: Intel Core i5 12th Gen प्रोसेसर, 16GB RAM के साथ ₹6850 का भारी छूट, देखे यहा
- Samsung Galaxy Book 4 Specifications: विश्वशनीय ब्रांड का जबरदस्त लैपटॉप, HP और Dell भी नहीं दे पा रहे टक्कर
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen Laptop Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।