Samsung Galaxy Book 4 Specifications: विश्वशनीय ब्रांड का जबरदस्त लैपटॉप, HP और Dell भी नहीं दे पा रहे टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy Book 4 Specifications: सैमसंग ने इस लैपटॉप को विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, Intel Core 5 120U प्रोसेसर, FHD LED एंटी-गलेयर डिस्प्ले जैसे कई विशेष खसियतों से लैस किया है। और यह लैपटॉप स्टूडेंट्स और कॉर्पोरेट कर्मचारियों दोनों के लिए बनाया गया है। यदि आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में है जो आकर्षक डिजाइन दे साथ-साथ पावरफूल प्रदर्शन करता हो, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढिए क्योंकि गैलक्सी बुक 4 स्लिम लैपटॉप के कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ बताया गया है।

Samsung Galaxy Book 4 कीमत

फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स बताने से पहले कीमत के बारे में जान ले। कंपनी ने इस लैपटॉप के दो वेरीअन्ट मार्केट में पेश किए है अलग-अलग कीमतों पर। जिससे बेस वेरीअन्ट – 8GB + 512GB ₹70990 कीमत के साथ और दूसरा वेरीअन्ट – 16GB + 512GB ₹75990 कीमत के साथ उपलब्ध है। वैसे तो ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर दोनों पर उपलब्ध है लेकिन आप चाहे तो ऑफिसियल वेबसाईट से भी ऑर्डर कर सकते है।

Samsung Galaxy Book 4 Specifications

Samsung Galaxy Book 4 Specifications
—Samsung Galaxy Book 4 Specifications

कीमत के बाद इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स पे नजर डालेंगे तो ना केवल विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, Intel Core 5 120U प्रोसेसर, FHD LED एंटी-गलेयर डिस्प्ले देखने को मिलता है बल्कि 16 GB LPDDR4x रैम, 720p HD कैमरा, 45 W USB Type-C चार्जर जैसे कई विशेषताए भी मौजूद है जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है। और यह लैपटॉप ग्रे एवं सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Book 4 प्रोसेसर

सैमसंग का यह लैपटॉप परफॉरमेंस के मामले में किसी से पीछे नहीं है। क्योंकि कंपनी ने 12वे जनरेशन इंटेल कोर 5 120U प्रोसेसर (Intel® Core™ 5 Processor 120U) से लैस किया है। इस प्रोसेसर का मैक्स स्पीड 5.0 GHz है और 12MB कैशे मेमोरी भी उपलब्ध है। इसेक साथ में बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए इंटेल इन्टीग्रेटेड ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy Book 4 रैम और स्टोरेज

यह स्लिम लैपटॉप रैम और स्टोरेज के तहत दो वेरीअन्ट के साथ आता है। बेस वेरीअन्ट में आपको 8GB LPDDR4x रैम व 512GB NVMe SSD जबकि दूसरे वेरीअन्ट में 16GB LPDDR4x रैम व 512GB NVMe SSD देखने को मिलेगा। यह लैपटॉप इस प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की मदद से हेवी सॉफ्टवेयर, मल्टीटैस्किंग जैसे कार्यों को स्मूथली तेजी से रन करता है।

Samsung Galaxy Book 4 डिस्प्ले

सैमसंग गैलक्सी बुक 4 डिस्प्ले के अंतर्गत आपको 15.6-इंच का FHD LED एंटी-गलेयर डिस्प्ले देखने को मिलेगा और इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है। यह लैपटॉप मल्टीमीडिया और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए बेस्ट माना जा सकता है क्योंकि बड़े साइज़ का स्क्रीन जो मौजूद है।

Samsung Galaxy Book 4 बैटरी

इस लैपटॉप में 54 Wh लिथीअम पॉलीमर बैटरी कंपनी ने दिया है जो इसे 6-7 घंटे तक का नॉर्मल यूज पे बैटरी बैकअप देगा। सबसे खास बात तो यह है की 45 W USB Type-C चार्जर दिया गया है। यानि कभी चार्जर भूलने पर आप स्मार्टफोन के चार्जर से भी चार्ज कर सकेंगे।

Samsung Galaxy Book 4 कैमरा

आज कल ऑनलाइन क्लास और मीटिंग का दौर है। और इन कार्यों को सहजता से पूरा करने के लिए 720p HD कैमरा दिया गया है। इसके साथ आपको डुअल स्टेरीओ स्पीकर, फूल साइज़ चिकलेट कीबोर्ड भी देखने को मिलेगा। पॉर्ट्स की बात करे तो 1 HDMI, 2 USB Type-C, 2 USB3.2, MicroSD Multi-media Card Reader, 1 Headphone out/Mic-in Combo और 1 RJ45 (LAN) उपलब्ध है।

और भी जाने:-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Samsung Galaxy Book 4 Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment