Mackbook Air M2 Price Drop 2024: आपको बताना चाहेंगे की कीमतो में गिरावट आने के पीछे का कारण, हाल ही में भारत में Mackbook Air M3 सीरीज लॉन्च किया गया है जिसका शुरुआती कीमत ₹1,14,990 है। जी हा एप्पल ने 4 मार्च 2024 को आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा की हम M3 सीरीज का लैपटॉप 9 मार्च से आप खरीद सकते है एप्पल ऑफिसियल स्टोर से और M2 सीरीज के लैपटॉप पर डिस्काउंट। इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने M2 सीरीज लैपटॉप के फीचर्स एवं कीमत के बारे में विस्तार से बताया है।
Mackbook Air M2 Price Drop 2024
आपको बताना चाहेंगे की Mackbook Air M2 2022 नवंबर 23 को भारतीय मार्केट में कंपनी के तरफ से ₹1,14,990 कीमत पर लॉन्च किया गया था। अभी यह लैपटॉप आपको ऑफिसियल स्टोर या अन्य ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर ₹99,999 कीमत पर उपलब्ध देखने को मिलेगा, यानि कुल 15 हजार का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, हम बात कर रहे है 8GB RAM 256GB SSD वाले वेरीअन्ट का।
टीचर और स्टूडेंट्स के लिए यह लैपटॉप और सस्ते ₹89,999 कीमत के साथ एप्पल स्टोर पर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि ₹8000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर दिया जा रहा है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास मौजूद है इस लैपटॉप के अंदर वो भी इतने कीमत (Mackbook Air M2 Price Drop 2024) पर।
Mackbook Air M2 Features
मैकबूक एयर M2 फीचर्स की बात करे तो आपको 8/16GB RAM, लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, HD कैमरा, बैकलिट कीबोर्ड, मैगसेफ़ चार्जिंग पोर्ट, 35 वाट पावर अडैप्टर, Mac OS मोंटेरे ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टेरीओ स्पीकर, फिंगरप्रिन्ट सेन्सर (Touch ID), एप्पल M2 चिप के साथ चार कलर ऑप्शन मिड्नाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में देखने को मिलते है। आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
Mackbook Air M2 Charger Watt & Battery
एप्पल ने इस लैपटॉप को 52.6-watt-hour लिथीअम पॉलीमर बैटरी और 35W अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल से लैस किया है। आपको बताना चाहेंगे की यह लैपटॉप 30W/35W/67W अडैप्टर के साथ अलग-अलग वेरीअन्ट में दखेने को मिलता है।
Mackbook Air M2 Display Specs
इस लैपटॉप में 13.6-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 2560×1664 पीक्सेल्स है। इस डिस्प्ले का 500 निट्स ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी अच्छा विसबिलिटी प्रदान करता है और यह डिस्प्ले IPS एवं True Tone टेक्नॉलजी पर आधारित है।
Mackbook Air M2 RAM & SSD
एप्पल ने इस लैपटॉप को अलग-अलग कीमतो के साथ कई वेरीअन्ट में रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए पेश किए। जैसे 8GB RAM + 256GB SSD | 16GB RAM + 512GB SSD | 24GB RAM | 1TB SSD
Mackbook Air M2 Processor
इस लैपटॉप में कंपनी ने M2 चिप का इस्तेमाल किया है, जो 8-कोर CPU (4 परफॉरमेंस कोर और इफिशन्सी कोर) और 10-कोर GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसर) के साथ 16-कोर न्युरल इंजन से लैस किया है।
Mackbook Air M2 Camera Quality
ऑनलाइन मीटिंग एवं क्लास को सहजता से अटेन्ड करने के लिए एप्पल ने 1080p HD कैमरा सेटअप दिया है। आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने हार्डवेयर में खराबी आने पर ऑनसाइट 1 साल वॉरन्टी देने का वादा किया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Mackbook Air M2 Price Drop 2024 के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।