MG Hector Two Variant in Market 2024: दुनिया के सबसे शानदार कार बंनाने वाली कंपनी MG ने द्वारा एसयूवी MG Hector को लॉन्च किया हुआ था। उसी को कंपनी आगे बढ़ाते हुए फिर से MG Hector को दो नए – नए वैरिएंट Select Pro और Shine Pro को लॉन्च किया हुआ है। नए वैरिएंट MG Hector शाइन प्रो का मार्किट में कीमत 16. 30 लाख और MG Hector सेलेक्ट प्रो का दाम 17. 30 लाख रुपये है। तो आइये MG Hector के दोनों नए वैरिएंट के जानकारी को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
नए MG Hector के वैरिएंट MG Hector Shine Pro और MG Hector Select Pro का कीमत
न्यूज़ रिपोर्ट और ऑटोमोबाइल साइट से जानकारी खोजने के बाद यह तय किया गया है की MG Hector Shine Pro का दाम 16 लाख रूपए Ex- showroom कीमत रखा गया है और MG Hector Select वैरिएंट का कीमत 17.30 लाख रूपए तय किया जाता है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी कार कीमत हमेशा शोरूम व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि नए लॉन्च MG Hector के कीमत और EMI राशि को जानने के लिए सीधे आप MG के शोरूम पर चले जाइये।
तुरंत देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट
Shine Pro व Select Pro में दिए गए फीचर्स
MG Hector के नए दोनों एसयूवी MG Hector Select Pro और MG Hector Shine Pro में फीचर्स एकदम बवाल दिया गया है जिसमे की वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले के साथ , 14 इंच का बड़ा टॉच्स्करीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फ़ोन चार्जर, और इसके आलावा नए वैरिएंट में LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प, जैसे सुबिधा शामिल हैं।
सेफ्टी भी बवाल MG Hector Select Pro और MG Hector Shine Pro में
नए वैरिएंट के साथ – साथ इसमें सेफ्टी भी बहुत जोरदार दिया गया है जिसमे की 6 Airbags, ABS के साथ में EBD, कार कण्ट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम(ADAS), अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, वार्निंग ऑटो और इमरजेंसी ब्रैकिंग जैसे और भी सुबिधा लगाया गया है जो की प्रत्येक इस्तिथि में लोगों को सुरक्षा देने में समर्थ है।
यह भी पढ़ें: बाहुबली Mahindra XUV700 चमचमाते लुक और बवाल फीचर्स से सबको कर दिया भौचक्का, कीमत मात्र इतना
यह भी पढ़ें: काला – कलूटा Tata Nexon EV लॉन्च हुआ मात्र 19 लाख के कीमत पर , रौंद के दौड़ेगा 465 Km तक, मारो जल्दी बुक