15 फ़रवरी को मार्केट हिलाने आ रहा मोटोरोला का Moto G04 प्रीमियम समार्टफोन, लग्जरी फीचर्स और कीमत जानकर चौंक जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Moto G04 Review: नए वर्ष के शुरुआत से ही आए दिन नया फोन लॉन्च करके हर स्मार्टफोन ब्रांड एक दूसरे से बेहतर होने के होड में लगे हुए है। इसी कड़ी में मोटोरोला भी अपना स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द उतारने की तयारी कर रहा है। आपको बताना चाहेंगे की इस बजट स्मार्टफोन के स्पेक्स एवं डिटेल्स कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट ओर ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर अपलोड हो चुका है। तो आज हम मोटोरोला के इस बजट स्मार्टफोन Moto G04 Review & Full Specification, Moto G04 Launch Date In India & Price के बारे में सारे आवश्यक जानकारी साझा करेंगे।

Moto G04 Launch Date In India

अगर Moto G04 Launch Date In India की बात करे तो मोटोरोला ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल पर पोस्ट करके बताया की यह बजट फोन हम भारतीय बाज़ार में 15 फ़रवरी को लेकर आ रहे है। आप नीचे दिए गए ट्विटर पोस्ट यानि X पोस्ट को जरूर देखे।

Moto G04 Flipkart

जैसा की हमने बताया की कंपनी ने आधिकारिक रूप से लॉन्च तारिख की घोषणा कर दी है और फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स डिटेल्स भी अपलोड हो चुके है, लेकिन किमतो का कोई खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में टेक दिग्गजो ने बताया की शुरुआती वेरीअन्ट का कीमत 10,790 रुपए होगा। और लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर तुरंत सेल भी शुरू होजाएगा।

Moto G04 Review & Full Specification

हम इस अप्कमींग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालेंगे, तो Android v14, पंच होल डिस्प्ले, 5MP सेल्फ़ी कैमरा है ही इसके अलावा साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सरIPS LCD स्क्रीन8 GB RAMUNISOC T606 processor प्रोसेसर के साथ चार रंगों विशेष रूप से सी ग्रीन, सैटिन ब्लू, सनराइज़ ऑरेंज और कॉन्कॉर्ड ब्लैक के साथ लॉन्च हो सकता है। और अन्य फीचर्स नीचे सूची के रूप में दिए गए है।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, Side Mounted
Display
Size6.6 inches
TypeHD+ IPS LCD Screen
Resolution1612 x 720 pixels
Pixel Density269ppi
Refresh Rate90Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera16MP Primary AI Camera Setup
Video RecordingFHD (30fps) | HD (30fps)
Front Camera5MP
Technical
ChipsetUNISOC T606 processor
Processor1.6 GHz, Octa Core Processor
RAM4 GB / 8 GB
Internal Memory64 GB / 128 GB
Memory Card Slotup to 1TB microSD card
Connectivity
Network4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5000 mAh
Charger10W Fast Charger
Reverse ChargingNo
—Moto G04 Review

Moto G04 Camera Quality

अगर इस फोन के कैमरा स्पेक्स पे नजर डाले तो रियर कैमरे में 164 MP का कैमरा होगा जिसमें फोटो, HDR, लेवलर, टाइमर, वाटरमार्क, नाईट विज़न, पोर्ट्रेट, टाइम लैप्स जैसे कई कैमरा फीचर्स हों सकते है। और फ्रंट कैमरा में 5MP का सेल्फी कैमरा, जिससे FHD (30fps) | HD (30fps) तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Moto G04 Display Features

Moto G04 स्मार्टफोन में  6.6-इंच का बड़ा IPS LCD पैनल देखने को मिलेगा, इस फ़ोन में 1612 x 720 पिक्सेल्स की रेज़ोल्यूशन और 269 ppi पिक्सेल डेंसिटी जो एक पंच होल डिस्प्ले के साथ और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो रहा है।

Moto G04 RAM & Storage

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में दो रैम और स्टोरज के वेरीअन्ट मिलेंगे अलग किमतो पर, जो नीचे दिए गए है।

RAMStorage
4 GB64 GB
8 GB128 GB

Moto G04 Processor Specs

Moto G04 Processor Specs की बात करे तो आपको ऑक्टा कोर 1.6 GHz UNISOC T606 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ। इतना ही नहीं बल्कि 650MHz ARM Mali-G57 MP1 ग्राफिक्स भी देखने को मिलेगा इस फोन में।

Moto G04 Battery Capacity & Charger

कंपनी ने फोन को लंबे समय तक चलने के लिए बेहतर बैटरी दिया है, जी हा 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जर और USB Type-C पोर्ट शामिल है। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की यह फोन 15 वाट तक का चार्जर सपोर्ट करता है।

Moto G04 Antutu Score

Moto G04 Antutu Score को लेकर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। क्योंकि अभी इसे सकोरींग नहीं दी गई है, शायद लॉन्च का इंतज़ार किया जा रहा है। तो आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे  Moto G04 Review & Full Specification, Moto G04 Launch Date In India & Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment