Moto G64 5G Review In Hindi: इंतज़ार खत्म, बजट सेगमेंट का लाजवाब स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Moto G64 5G Review In Hindi: भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट बेहतरीन समर्टफोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, 256GB स्टोरेज जैसे कई खासियत शामिल किए गए है। यदि आप एक शानदार बजट स्मार्टफोन खरीदने चाहते है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने 16 अप्रैल 2024 को लॉन्च हुए Moto G64 5G स्मार्टफोन के सारे फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स में बताया है।

Moto G64 5G Review In Hindi

स्मार्टफोन लेने से पहले हर कोई ब्रांड, कीमत एवं खासियत को जरूर देखता है, देखना भी चाहिए क्योंकि यूजर का रुपया जो इन्वेस्ट होने वाला है और साथ ही क्या वह स्मार्टफोन जरूरतों को पूरा करेगा ? ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे की डॉल्बी अटमॉस स्टेरीओ स्पीकर, वाटर एवं डस्ट प्रूफ रेटिंग, पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल जैसे कई खूबीओ के साथ तीन कलर ऑप्शन Pearl Blue, Mint Green, and Ice Lilac में उपलब्ध है। तो चलिए नजर डालते है कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज पर।

Moto G64 5G कैमरा

मोटोरोला ब्रांड G सीरीज के इस 5G स्मार्टफोन में आपको बैक साइड में 50MP + 8MP डुअल रेयर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। रेयर और फ्रन्ट कैमरे से FHD (30fps) तक विडिओ रिकॉर्डिंग आसानी से किया जासकता है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए पोर्ट्रेट, पनोरमा, नाइट विज़न, HDR, वाटरमार्क, ग्रुप सेल्फ़ी, लाइव फ़िल्टर, फेस ब्यूटी, डुअल कैप्चर जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

Moto G64 5G बैटरी

बैटरी को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली क्योंकि 6000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी मौजूद है जो फूल चार्ज होने पर एक दिन से ज्यादा बैटरी बैकअप देगा नॉर्मल यूज पर। और हा फूल चार्ज करने के लिए 33 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल भी दिया गया है।

Moto G64 5G डिस्प्ले

बेहतर वीडियोज़ स्ट्रीमिंग एवं बेहतरीन कलर बैलेन्स करने के लिए IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले 6.5-इंच का शामिल किया गया है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स, 120 Hz रिफ्रेश रेट है जो स्मूथ स्क्रॉलइंग प्रदान करता है। स्मार्टफोन गिरने पर स्क्रीन बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेकसन दिया गया है।

Moto G64 5G प्रोसेसर

फास्ट एवं स्मूथ परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 7025 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस किया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए मोटोरोला ने IMG BXM-8-256 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी शामिल किया गया है। यह सेटअप इस स्मार्टफोन के स्पीड में चार चाँद लगाते है।

Moto G64 5G रैम एवं स्टोरेज

मोटोरोला ने मल्टीटैस्किंग एंव बड़े साइज़ के एप्पस और साथ में मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर करने और स्मूथली चलने के लिए 8GB रैम + 128GB स्टोरेज | 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कुल दो वेरीअन्ट दिए गए है अलग-अलग कीमतों पर।

8GB RAM 128GB Storage₹14,999
12GB RAM256GB Storage₹16,999
—Moto G64 5G Price Flipkart
—Moto G64 5G Review In Hindi Youtube

और भी जाने:-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Moto G64 5G Review In Hindi के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment