Tecno Pova 6 Pro All Details: भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी, जी हा जिसका बेसब्री से था इंतज़ार अब खत्म क्योंकि टेकनों ब्रांड ने 6000 mAh बैटरी, AMOLED डिस्प्ले, 24GB रैम, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, डाइनैमिक टेक डिजाइन के साथ स्पीकर फ्री वाले स्मार्टफोन को 29 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया है। यदि आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में है जो आपके जरूरतों को बखूबी पूरा करे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, ऑफर, कीमत के बारे में सब कुछ (Tecno Pova 6 Pro All Details) बताया गया है।
Tecno Pova 6 Pro Price In India Amazon
सबसे पहले कीमत और ऑफर की बात कर लेते है। आपको बताना चाहेंगे की यह फोन दो वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च हुआ है। शुरुआती वेरीअन्ट 8GB+256GB – ₹19,999 कीमत पर और दूसरा वेरीअन्ट – ₹21,999 कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसका सेल 4 अप्रैल 2024 को अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगा।
ऑफर- हर बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹2000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दोनों वेरीअन्ट पर।
टेकनों S2 स्पीकर- सबसे खास ऑफर तो यह ₹4,999 का स्पीकर है जो स्मार्टफोन के साथ फ्री दिया जाएगा।
EMI- कंपनी ने EMI पर 0% ब्याज ऑफर किया है। जिससे शुरुआती वेरीअन्ट पर ₹49 प्रति दिन और दूसरे पर ₹59 प्रति दिन 12 महीनों के लिए पड़ेगा।
देखा जाए फीचर और अन्य ऑफर के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च किया गया है। तो चलिए अब इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते है।
Tecno Pova 6 Pro All Details
टेकनों पोवा 6 प्रो 5G स्मार्टफोन में आपको 210 Mini LED Beads, 100+ कस्टम सेटिंग, 6000 mAh बैटरी, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, डाइनैमिक पोर्ट 2.0, AMOLED डिस्प्ले, गेमिंग प्रोसेसर, 32MP सेल्फ़ी कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Tecno Pova 6 Pro का कैमरा
कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन किसी से कम नहीं क्योंकि DSLR जैसा फोटो शूट करता है। जी हा पीछे की ओर 108MP + 2MP + AI Lens डुअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। पीछे तो फ्लैश लाइट है ही और आगे भी डुअल टोन LED फ्लैश दिया गया है। आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सम्पूर्ण रूप से सक्षम है।
Tecno Pova 6 Pro तगड़ा प्रोसेसर
टेकनों पोवा 6 प्रो 5G स्मार्टफोन तगड़े गेमिंग प्रोसेसर के साथ लैस किया गया है। कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया है जो इस मोबाईल को काफी स्मूथ परफॉरमेंस प्रदान करता है। इसके अलावा आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
Tecno Pova 6 Pro रैम और स्टोरेज
कंपनी ने रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए इस फोन को दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया है। जो नीचे टेबल में दिए गए है। आपको बताना चाहेंगे की 8GB वर्चुअल रैम और 12GB वर्चुअल रैम मौजूद है दोनों वेरीअन्ट में जिससे 8GB + 8GB* RAM और 12GB + 12GB* रैम देखने को मिलेगा।
8GB रैम | 256GB स्टोरेज |
12GB रैम | 256GB स्टोरेज |
Tecno Pova 6 Pro बैटरी लाइफ
बैटरी को लेकर कोई शिकायत आपको नहीं आएगी क्योंकि 6000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है और फूल चार्ज करने के लिए कंपनी ने 70 वाट चार्जर USB Type-C केबल भी दिया है। यह बैटरी और चार्जर सेटअप बेहतरीन बैटरी बैकअप देंगे। आपको बता दे की महज 50 मिनट में फूल चार्ज होजाएगा यह फोन।
Tecno Pova 6 Pro डिस्प्ले क्वालिटी
कंपनी ने बेहतर यूजर एक्सपीरीएन्स के लिए 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080*2436 पिक्सेल है और स्मूथ स्क्रॉलइंग के लिए 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि 1300 निट्स का ब्राइटनेस जो सन्लाइट में अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करेगा और साथ में डाइनैमिक पोर्ट 2.0 भी मौजूद है।
और भी जाने:-
- Lava O2 All Details: चुपके से हुआ लॉन्च! 8GB RAM 128GB, 50MP कैमरा, फ्री होम सर्विस भी सिर्फ ₹7,999 में
- Acer Aspire 7 Laptop Discount Offer: Intel Core i5 12th Gen प्रोसेसर, 16GB RAM के साथ ₹6850 का भारी छूट, देखे यहा
- Vivo T3 5G All Details: बेस्ट बजट परफॉरमेंस वाला शानदार स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Tecno Pova 6 Pro All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।