Vivo X100 5G All Details: अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है जो अभी के सारे लेटेस्ट फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से लैस हो तो विवो X सीरीज के स्मार्टफोन X100 5G को जरूर देखे क्योंकि यह एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन है जो आधुनिक फीचर्स एवं आकर्षक डिजाइन से लैस है। इस पोस्ट में हमने इस फोन के फीचर्स एवं कीमत के बारे में विस्तार से बताया है तो अंत जरूर पढ़े।
Vivo X100 5G All Details
विवो X100 5G ऑल डिटेल्स की बात करे तो आपको MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर, 50 MP + 50 MP + 64 MP ट्रिपल रेयर कैमरा, 16 GB रैम, FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्टार्टरेल ब्लू, एस्ट्रोइड ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद देखने को मिलेगा।
Vivo X100 5G Processor
इस फोन को चीते जैसा रफ़तार देने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और साथ शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Immortalis-G720 MC12 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
Vivo X100 5G Camera Quality
विवो X100 कैमरा क्वालिटी के मामले में पीछे की ओर 50 MP + 50 MP + 64 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। ये दोनों कैमरा 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम और स्नैपशॉट, पोर्ट्रेट, फोटो, स्लो-मोशन, प्रो, लॉंग इक्स्पोशर, सुपरमून, अस्त्रों जैसे कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Vivo X100 5G RAM & Storage
यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में कंपनी द्वारा पेश किया गया है रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए – 12 GB + 256 GB/16 GB + 512 GB। आपको बात दे LPDDR5X रैम टाइप और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप है।
Vivo X100 5G Display
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज़ 6.78-इंच है जो FHD+ AMOLED पैनल के साथ मौजूद है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2800 x 1260 पीक्सेल्स, पिक्सेल डेन्सिटी 452 PPI, रिफ्रेश रेट 120 Hz और 3000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। इसके साथ कर्व पंच होल डिस्प्ले भी है।
Vivo X100 5G Battery & Charger
विवो X100 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 120 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल देखने को मिलेगा।
Vivo X100 5G Launch Date In India & Price
आपको बताना चाहेंगे की यह फोन 4 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और तब से अभी तक ट्रेंडिंग स्मार्टफोन के लिस्ट में शामिल है। इसके कीमत की बात करे तो शुरुआती वेरीअन्ट ₹63,999 जो 12GB + 256GB और ₹69,999 की कीमत पर 16GB + 512GB मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo X100 5G All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।