OnePlus Nord 4 Full Specifications And Price: वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन काफी खूबशूरत डिजाइन और शानदार फीचरओ के साथ लॉन्च हुआ जैसे 1.5K अमोलेड डिस्प्ले, 5500 mAh बैटरी, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम। यदि आप एक मिडरेंज स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है जो आपके जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो। तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च, कीमत के बारे में सारे जानकारी साझा किया है।
OnePlus Nord 4 Full Specifications
वनप्लस नॉर्ड 4 फूल स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स की बात करे तो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, लेफ्ट साइड अलर्ट स्लाइडर, 50MP सोनी IMX882 सेन्सर मेन कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी जसे कई फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से लैस जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है। तो चलिए देखते है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से।
OnePlus Nord 4 Camera Quality
इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 50MP मेन कैमरा सोनी IMX882 सेन्सर और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सोनी IMX355 सेन्सर के साथ डुअल रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। और फ्रन्ट में सैमसंग S5K3P9 सेन्सर के साथ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इसके अतिरिक्त आपको बताना चाहेंगे की अलर्ट स्लाईड को अब लेफ्ट साइड कर दिया गया है और तीन स्टेज का अलर्ट स्लाईड है दिया गया है।
OnePlus Nord 4 Display Quality
यह स्मार्टफोन मल्टीमीडिया के लिए बेस्ट माना जा सकता है। क्योंकि 6.74-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2772×1240 पीक्सेल्स है, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करता है।
OnePlus Nord 4 RAM & Storage
कंपनी ने इस फोन को दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया है। लेकिन रैम और स्टोरेज वेरीअन्ट के बारे में जानने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की रैम टाइप LPDDR5X है और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप है। इस फोन का पहला वेरीअन्ट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और दूसरा 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
OnePlus Nord 4 Battery Capacity
बैटरी बैकअप से सम्बन्धित आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली है। क्योंकि वनप्लस ने 5500mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया है और जल्द फूल चार्ज करने के लिए 100 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल भी दिया है।
OnePlus Nord 4 Processor
यह स्मार्टफोन जबरदस्त प्रोसेसर से लैस है जो इसे शानदार परफॉरमेंस प्रदान करता है, जिससे यूजर अगर गेमिंग करना चाहे तो बड़े आसानी से कर सकेगा। क्योंकि वनप्लस ने Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस किया है जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके अलावा बेहतरीन गेमिंग एवं ग्राफिक्स विजुअल के लिए Adreno 732 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
OnePlus Nord 4 Price In India
कीमत के बारे में बताना से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन 21 मार्च 2024 को चीन में लॉन्च हुआ है और इसका सेल 25 मार्च से शुरू होगा। यह फोन चीन में OnePlus Ace 3V के नाम से लॉन्च किया गया है। भारत में कब लॉन्च होगा इसका कोई अभी आधिकारिक सूचना नहीं आया है लेकिन भारत समेत पूरे दुनिया में OnePlus Nord 4 के नाम से लॉन्च होगा।
कीमत (OnePlus Nord 4 Price In India) की बात करे तो बेस वेरीअन्ट का 1,999 yuan (₹23,400) और दूसरे का 2599 yuan (₹30,430) है। लेकिन याद रहे की इन कीमतों पर चीन में लॉन्च हुआ है भारत में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
और भी जाने:-
- Vivo T3 5G All Details: बेस्ट बजट परफॉरमेंस वाला शानदार स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
- Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55: आखिर कौन माई-बाप 2024 का ?
- Honor Magicbook X16 Pro Full Specifications: इंतज़ार खत्म! आ गया सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर और स्लिम डिजाइन वाला लैपटॉप
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में OnePlus Nord 4 Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।