OnePlus Watch 2 Specs: आज के इस पोस्ट में दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आप एक दमदार स्मार्टवाच की तलाश में है जिसमे सारे स्पोर्ट्स मोड और स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मौजूद हो तो वनप्लस वाच 2 को जरूर देखे। ऐसे में खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में इस वाच के स्पेक्स, फीचर एवं किमतो के बारे में विस्तार से बताया है तो अंत तक जरूर पढ़े।
OnePlus Watch 2 Price In India
वनप्लस वाच 2 प्राइस इन इंडिया की बात करे तो ₹24,999 ऑफिसियल वेबसाईट पर सारे फीचर्स एवं स्पेक्स के साथ मौजूद है। और सबसे खास बात तो अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड एवं वनकार्ड क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो तुरंत ₹2000 का डिस्काउंट मिलेगा यानि ₹22,333 में आप अपना बना सकते है।
और पढ़े:- 4 Best Smartwatches For 2024: तकनीकी चमक और टेक्नोलॉजी का जादू होंगे ये विशेष वॉचेस!
OnePlus Watch 2 Specs
OnePlus Watch 2 Specs: वनप्लस वाच 2 स्पेक्स की बात करे तो आपको 1.43-एमोलेड डिस्प्ले, 500 mAh बैटरी, 2GB रैम 32GB स्टोरेज, Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, NFC सपोर्टएड़, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट एवं पॉवर सेवर मोड जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है।
OnePlus Watch 2 Display
OnePlus Watch 2 Display: वनप्लस हमेशा कुछ अनोखा मार्केट में पेश करता है, ऐसे में वनप्लस वाच 2 के डिस्प्ले पर नजर डालेंगे तो 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 466*466 पीक्सेल्स देखने को मिलता है। इसके साथ 326PPI पिक्सेल डेन्सिटी, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस जो धूप में अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करेगा।
OnePlus Watch 2 Battery Life
OnePlus Watch 2 Battery Life: आज कल बहुत लोग अपने स्मार्टवाच को फिटनेस ट्रैक करने के लिए भी इस्तेमाल करते है और कुछ लोगों को एडवेंचरस काम करने में मज़ा आता है। ऐसे में लंबे समय तक चलने के लिए पावरफूल बैटरी का होना आवश्यक है।
कंपनी ने 500mAh बैटरी से लैस किया है जो स्मार्ट मोड पर 100 घंटों तक चल सकता है और पावर सेवर मोड पे यूज करेंगे तो 12 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको फूल चार्ज करने के लिए चार्जर बेस के साथ USB Type-C केबल दिया गया है तो 60 मिनट में 100% चार्ज करने में सक्षम है।
OnePlus Watch 2 Storage & RAM
OnePlus Watch 2 Storage & RAM: अब धीरे-धीरे स्मार्टवाचेस में भी स्मार्टफोन के फीचर्स देखने को मिलते है जो काफी हद तक फोन का काम भी करता है। कंपनी ने 2GB RAM और 32GB ROM (स्टोरेज या इंटरनल मेमोरी) दिया है ताकि आप इस वाच में एप्पस को आसानी से यूज कर सके और मीडिया फाइल्स को स्टोर कर सके।
OnePlus Watch 2 Processor
OnePlus Watch 2 Processor: जिस तरह स्मार्टफोन में एक दमदार या तगड़ा प्रोसेसर का हमेशा आवशक्ता होता है ताकि वो तेज परफॉरमेंस दे सके, उसी तर्ज पर स्मार्टवाचेस में भी तगड़ा प्रोसेसर चाहिए होता है क्योंकि आपके फिटनेस को ट्रैक करता है और एक मिनी स्मार्टफोन जो आपके कलाइयों पर मौजूद है। तो ऐसे में वनप्लस ने Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर दिया है और Wear OS 4 + RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
OnePlus Watch 2 Fitness Track
OnePlus Watch 2 Fitness Track: फिटनेस ट्रैक की बात करे तो 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है जिसमे केवल 6 प्रकार के ऑटोमैटिक रेकॉगनीसन – रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, रोइंग मशीन, इलिप्टिकल मशीन से लैस है। इसके साथ-साथ प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड भी है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे OnePlus Watch 2 Specs और OnePlus Watch 2 Price In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।