Oppo A78 5G Processor: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है वो भी ओप्पो ब्रांड या विश्वशनीय ब्रांड का तो आपको ओप्पो A78 5G स्मार्टफोन को जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसमें तगड़ा प्रोसेसर, शानदार कैमरा क्वालिटी, दमदार रैम और लाजवाब डिजाइन देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की यह फोन मौजूद फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर मिल रहा है वो भी ऑफर के साथ।
Oppo A78 5G Price In India Flipkart
ओप्पो ने इस फोन को तो 19 जनवरी 2023 को ही भारतीय बाजार में पेश किया था, लेकिन अभी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है। ओप्पो A78 5G प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो ₹17,999 कीमत पर मौजूद है।
आपको बताना चाहेंगे की HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹1799 का भारी डिस्काउंट भी उपलब्ध है इसके साथ और भी बैंक ऑफर फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।
और पढ़े:- लड़कियों को दीवाना करने विवो लाया 50MP वाला सेल्फ़ी कैमरा, धांसू लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स भी
Oppo A78 5G Battery mAh
ओप्पो A78 5G स्मार्टफोन 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 33 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल से लैस है। वाकई में यह बैटरी और चार्जर सेटअप लंबे समय तक फोन को चलने मदद करेंगे।
Oppo A78 5G Camera Quality
जैसा की आपको पता ही ओप्पो ब्रांड अपने स्मार्टफोन में कभी कैमरा को लेकर कोई कंजूसी नहीं करता है। ओप्पो A78 5G फोन में भी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलता है। जी हा पीछे की ओर 50MP + 2MP का डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं नाइट, पोर्ट्रेट, एक्स्ट्रा HD, पैनरैमिक, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, गूगल लेंस, टेक्स्ट स्कैनर जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Oppo A78 5G Display Quality
यह स्मार्टफोन 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ मिलता है, इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1612×720 पिक्सेल है, 480 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 269PPI पिक्सेल डेन्सिटी है। आपको बता दे की साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर लॉक एवं अन्लाक के लिए दिया गया है। यह डिस्प्ले क्वालिटी आपको शानदार एक्सपीरीएन्स वीडियोज़ स्ट्रीमिंग करते वक्त देंगे और क्लियर इमेज क्वालिटी देंगे भी देंगे।
Oppo A78 5G RAM & Storage
ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 8GB का LPDDR4X रैम और 128GB का UFS2.2 स्टोरेज दिया है। आपको बता दे की यह फोन केवल एक ही वेरीअन्ट में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। यह रैम और स्टोरेज आपको आसानी से मल्टीटैस्किंग, बड़े साइज़ के एप्पस और मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में मदद करते है।
Oppo A78 5G Processor
कोई भी स्मार्टफोन हो उसे तेज रफ्तार देने के लिए तगड़े प्रोसेसर की आवशक्ता होती है। ऐसे में कंपनी ने 2.2GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6833 चिपसेट के सेटअप में प्रोसेसर (Oppo A78 5G Processor) को लैस किया है। इतना ही नहीं आपको बेहतरीन गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी मौजूद है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Oppo A78 5G Processor, Oppo A78 5G Price In India Flipkart और Oppo A78 Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।