OnePlus स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने वर्ष 2024 के शुरुआत में Oxygen OS 14 का अपडेट OnePlus Nord N20 SE में लाकर बड़ी खुसखबरी यूजर को दी। इस अपडेट के कारण अब आपका स्मार्टफोन बहुत बेहतर परफॉरमेंस देगा और बिल्कुल सूमथ चलेगा और ये अपडेट न केवल भारत बल्कि पूरे दुनिया के OnePlus यूजर के लिए किया गया है। तो अब आप अपने इस स्मार्टफोन मे इंस्टॉल कर सकेंगे लेकिन एक बार नए अपडेट के फीचर्स के बारे में जान लेना अति आवश्यक है, जिन्हे हम नीचे डिस्कस करेंगे।
Oxygen OS 14 Features
यह अपडेट फर्मवेयर संस्करण CPH2469_14.0.0.300(EX01) के साथ आता है।
OnePlus Oxygen OS 14 के बात करे तो इस बार कंपनी बहुत सारे बिन्दुओ के ध्यान में रखते हुए कई सारे बदलाव किये है जो सराहनीय है क्योंकि आप अभी लॉन्च हो रहे स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल कर सकेंगे और प्रतिदिन कोई न कोई एप जरूर अपडेट होता तो इस अपडेट की जरूरत तो पड़नी ही थी, ताकि आपका OnePlus Nord N20 SE सहजता से चल सके बिना कोई बाधा उतपन्न किये। ऐसे में इनके फीचर्स को हम आगे एक-एक करके देखेंगे।
Smart efficiency
यह फीचर फ़ाइल डॉक को जोड़ता है, जहां पर आप अपने ऐप्स और डिवाइस के बीच वीडियोज़, फाइल, म्यूजिक का आदान प्रदान करने के लिए ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं।
ऐप्स द्वारा सेफ फोटो और वीडियो-संबंधित अनुमति देने में सुधार करता है।
Performance Optimisation
ऑपरेटिंग सिस्टम स्थिरता, ऐप्स की लॉन्च स्पीड और एनिमेशन की सहजता में बेहतरीन अनुभव होगा। इस अपडेट के कारण आपका स्मार्टफोन काफी तेज और बेहतर चलने वाला है क्योंकि एप्स फटाफट रीस्पान्स करेंगे।
Aquamorphic Design
न केवल एक्वामॉर्फिक-थीम वाली रिंगटोन दिया गया है बल्कि सिस्टम नोटीफकेशन रिंगटोन और साथ में सिस्टम एनिमेशन को पहले से और बेहतर किया गया है।
User Care
स्मार्ट साइडबार में बैकग्राउंड स्ट्रीम सुविधा को हटा दिया गया और यूजर को सीधे थ्रेड में फीडबैक देने की सुविधा उपलब्द की गई है। कंपनी कम्यूनिटी में फीडबैक सबमिट करने के लिए एक बेहतर तरीके पर भी काम कर रही है। जिसके वजह से और बेहतर यूजर एक्सपीरीएन्स मिलेगा।
ये अपडेट बैच में आते है तो आपको इस आखरी सप्ताह तक OTA नोटीफकेशन आ जाएगा ताकि आप अपडेट कर सके। और स्वयं सेटिंग में जाकर अपडेट कर सकते है- Settings > About Device > Software Update > Check for Updates
और पढे :-
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Osygen Os 14 Feature And Update के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।