Realme Narzo 60 5G Details: रियलमी के टॉप 5 में हुआ शामिल, लग्जरी लुक और धांसू फीचर्स से है लैस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Realme Narzo 60 5G Details: इस नए वर्ष में अगर आप बेहतरीन 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, जिसमे आपको बड़ा स्टोरेज, शानदार कैमरा क्वालिटी, दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाला बैटरी शामिल हो, तो आपको Realme Narzo 60 5G को अवश्य देखना चाहिए। क्योंकि 64 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, 8GB रैम जैसे कई खूबिया है, इन फीचर्स के मुकाबले देखा जाए तो काफी सस्ता स्मार्टफोन है। इसलिए पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि खास तौर पर आपके लिए हमने Realme Narzo 60 5G Details और Realme Narzo 60 5G Price In India के बारे में विशेष जानकारी साझा की है।

Realme Narzo 60 5G Details or Full Specifications

रियलमी नारज़ो 60 5G के डिटेल्स या फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको न केवल 64 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, 8GB रैम बल्कि MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, ऑन-स्क्रीन 3D फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, लग्जरी वेगन लेदर डिजाइन, 183 ग्राम वजन (Realme Narzo 60 5G Weight) जैसे स्पेक्स देखने को मिलेंगे, और यह स्मरफोन दो कलर ऑप्शन मार्स ऑरेंज, काज़्मिक ब्लैक में उपलब्ध है। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के डिटेल्स भी बताए है।

—Realme Narzo 60 5G Details

Realme Narzo 60 5G Battery Life

कोई भी फोन हो, पावरफूल बैटरी की जरूरत होती ही है। ऐसे में कंपनी ने 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और इसको चार्ज करने के लिए 33 वाट फास्ट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया है।

Realme Narzo 60 5G Camera Details

रियलमी नारज़ो 60 5G कैमरा डिटेल्स या क्वालिटी की बात करे तो पीछे की तरफ 64 MP (अल्ट्रा वाइड) + 2 MP (डेप्थ कैमरा) डूअल रेयर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही आपको आगे की तरफ 16 MP (Realme Narzo 60 5G Front Camera) का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके साथ आप 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है और डिजिटल ज़ूम, HDR ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फिलटर्स, टच टु फोकस जैसे कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेगा।

Realme Narzo 60 5G Display Details

इस स्मार्टफोन में आपको 6.43-इंच इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका पिक्सेल रेसोल्यूशन 1080 x 2400 है और पिक्सेल डेन्सिटी 409 ppi है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz है, जो आपको फ्लूइड एक्सपीरीएन्स देता है। इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 1000 निट्स है, जो आपको सूरज के रौशनी में अच्छा विज़िबिलिटी देता है। इस डिस्प्ले को काफी चमकदार बनाया गया है।

Realme Narzo 60 5G Processor Details

रियलमी नारज़ो 60 5G स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6020 MT6833 मिलता है, जो 7 nm के टेक्नॉलजी पर बना है। यह चिपसेट आपको एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर देता है, जिसका प्राइमेरी क्लाक स्पीड 2.2 GHz है। इस प्रोसेसर के साथ आपको Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है, जो आपके हाई-ग्राफिक्स गेम्स और वीडियोज़ को बिना किसी लीग या हीटिंग के चलाने में मदद करता हिय। यह चिपसेट 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हुए स्मूथ इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है।

और पढ़े:- वनप्लस को टक्कर देने आया Infinix का 108 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, AMOLED डिस्प्ले वाल धाकड़ 5G स्मार्टफोन

Realme Narzo 60 5G RAM & Storage

इस स्मार्टफोन में आपको 8GB का बड़ा रैम मिलता है, जो आपको मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हेवी, एप्स को चलाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देता है। इसके साथ ही आपको 128GB और 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसमे आप फोटो, विडिओ, डॉक्युमेंट्स को आसानी से रख सकते है। इसके अलावा आप इस फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड से और भी बढ़ा सकते है, जिसकी क्षमता 1TB तक है।

6GB RAM – LPDDR4X128GB Storage – UFS 2.2₹15,786
6GB RAM – LPDDR4X256GB Storage – UFS 2.2₹19,295

Realme Narzo 60 5G Antutu Score

रियलमी नारज़ो 60 5G स्मार्टफोन को 391,929 अंतुतु स्कोर प्राप्त है। और इसके हर स्पेक्स के अंतुत स्कोर नीचे लिस्ट में दिए गए है।

  • CPU: 129,189
  • Memory: 108,480
  • GPU: 45,821
  • UX: 108,439

Realme Narzo 60 5G Price In India

रियलमी नारज़ो 60 5G प्राइस इन इंडिया की बात करे आपको शुरुआती वेरीअन्ट 6GB + 128GB का ₹15,790 कीमत है, और 6GB + 256GB (Realme Narzo 60 5G 256GB) का ₹19,295 कीमत फ्लिपकार्ट (Realme Narzo 60 5G Price In India Flipkart) पर है।

Realme Narzo 60 5G Launch In India

यह फोन तो 6 जुलाई 2023 को भारत में लॉन्च हो चुका है। लेकिन जैसा हमने बताया की फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ता स्मार्टफोन है, जिसके वजह से अभी तक धड़ल्ले से ऑनलाइन स्टोरो पर बिक रहा है।

और पढ़े:- Realme 12 Pro Offers In India: मिल रहा ₹2000 का भारी छूट दमदार फीचर्स के साथ

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Realme Narzo 60 5G Price In Indiaऔर Realme Narzo 60 5G Details  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment