Redmi Buds 5 Review In Hindi, Price & Release Date In India

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Redmi Buds 5 Review In Hindi: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर इयर बड्स जल्द खरीदने की सोच रहे है जिसमे दमदार फीचर्स और बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी हो तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि बहुत बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड (शाऊमी) जो आए दिन नया फोन लॉन्च कर रहा है, अब वो इयर बड्स लॉन्च करने का प्लैनिंग कर रहा है जिसको रेडमी बड्स 5 के नाम से जाना जाएगा। इस पोस्ट को आप अंत तक पढिए क्योंकि हमने Redmi Buds 5 Release Date In India, Price और Redmi Buds 5 Review In Hindi के बारे में सारे विशेष जानकारियों को साझा किया है।

Redmi Buds 5 Release Date In India

रेडमी बड्स 5 रिलीज डेट इन इंडिया की बात करे तो अब इंतज़ार ज्यादा नहीं करना है, क्योंकि कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर यानि X हैन्डल से पोस्ट करते हुए बहुत बड़ी खुशखबरी दिया की रेडमी इयर बड्स को 12 फ़रवरी 2024 को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। नीचे हमने ट्विटर का ऑफिसियल पोस्ट साझा किया है जरूर देखे।

Redmi Buds 5 Price In India

जैसा की हमने आपको जस्ट अभी बताया की यह जल्द लॉन्च होने वाला है। लेकिन किमतो का कोई आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है और न कोई हिंट भी दिया गया है। परंतु ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध फीचर्स के मुताबिक टेक दिग्गजओ का कहना की ₹3,810 कीमत होगा।

और पढे:- Xiaomi 13 Pro 5G Discount: यह धाकड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन ₹5000 हुआ सस्ता, अभी उठाए लाभ

Redmi Buds 5 Review In Hindi

रेडमी बड्स 5 रिव्यू या फीचर्स की बात करे तो आपको 12.4mm टाइटैनीअम ड्राइवर, डूअल डिवाइस पेयरिंग, 38 घंटों तक का बैटर लाइफ, 46dB हाइब्रिड ऐक्टिव नॉइज़ कैन्सेलेशन, डूअल माइक जैसे कई क्वालिटी देखने को मिलेंगे और आपको बताना चाहेंगे की इस बड्स को आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्युटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे।

redmi buds price
—Redmi Buds 5 Review In Hindi

और पढे:- Xiaomi 15 Pro Specifications, Launch Date And Price In India: अफवाहों से हुआ इंटरनेट मार्केट गरम, क्या सच में शाऊमी ब्रांड लॉन्च करने जा रहा नया फोन?

Redmi Buds 5 Battery Life

कोई अभी इयर बड्स हो एक बेहतरीन बैटरी का होना अति आवश्यक है, ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे की एक बार फूल चार्ज करने पर 38 घंटे (ऑफिसियल वेबसाईट पे उपलब्ध जानकारी) तक चलेगा यानि काफी शानदार बैटरी लाइफ आपको देखें को मिलेगा। और उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक 480 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी के साथ USB Type-C केबल भी देखने को मिलेगा।

Redmi Buds 5 Battery Life

Redmi Buds 5 Color

शाऊमी कंपनी के यह रेडमी इयर बड्स 5 तीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे। जिसमे ब्लैक, व्हाइट, स्काइ ब्लू जैसे कलर शामिल है। जिसका कुल वजन केवल 42 ग्राम ही होगा।

Redmi Buds 5 Color

Redmi Buds 5 Sound Quality

शाऊमी का रेडमी बड्स 5 नॉइज़ कैन्सेलेशन जैसे टेक्नॉलजी से लैस होगा। आपको बताना चाहेंगे की 46db यानि 46 डेसीबल का ऐक्टिव नॉइज़ कैन्सेलेशन, अलग-अलग साउन्ड मोड, डूअल माइक, AI वॉयस असिस्टन्ट जैसे कई क्वालिटी मौजूद है रेडमी बड्स 5 में।

Redmi Buds 5 Sound Quality

और पढे:-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Redmi Buds 5 Review In Hindi, Price और Redmi Buds 5 Release Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment