Redmi Note 12 5G Offer Price: भारतीय बाजार मे कई सारे स्मार्टफोन ब्रांड है जो अपने अत्याधुनिक फीचर्स से लैस मोबाईलो को आप लोगों के बीच पेश करते रहते है। इसी कड़ी में मार्च 2023 में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दे की यह फोन उन सारे फीचर्स से लैस है जो आपके जरूरतों को पूरा करता है। ऐसे में इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इस फोन पे चल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात किया है।
Redmi Note 12 5G Offer Price
सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन तीन वेरीअन्ट के साथ फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग किमतो के साथ मौजूद है, लेकिन यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर नहीं बल्कि क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर मिल रहा है। जी हा 8GB + 256GB वेरीअन्ट ₹13679, 6GB + 128GB ₹12239 और 4GB + 128GB ₹11,159 कीमत के साथ मौजूद है।
वेरीअन्ट | फ्लिपकार्ट | क्रोमा |
4GB + 128GB | ₹15,499 | ₹11,159 |
6GB + 128GB | ₹16,999 | ₹12,239 |
8GB + 256GB | ₹18,999 | ₹13,679 |
Redmi Note 12 5G All Specifications
रेडमी नोट 12 5G ऑल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 5000 माह बैटरी, 48MP + 8MP + 2MP रेयर कैमरा, FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर जैसे खूबिया देखने को मिलते है। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Redmi Note 12 5G Battery mAh
कंपनी ने इस फोन को लंबे समय तक चलने के लिए 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 33 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया है।
Redmi Note 12 5G Camera Quality
आपको इस नोट सीरीज के 5G फोन में पीछे की ओर 48MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इसके साथ पोर्ट्रेट, पनोरमा, प्रो मोड, नाइट मोड, कस्टम वाटरमार्क, HDR, AI सीन डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट, वॉयस शटर, शॉर्ट विडिओ मोड, टाइम लैप्स जैसे कई कैमरा फीचर्स से भी लैस है।
Redmi Note 12 5G Display Quality
रेडमी नोट 12 5G फोन में 6.67-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स है, 395 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है और साथ में पंच होल डिस्प्ले भी है। वाकई में ये सेटअप आपको फोन इस्तेमाल करते वक्त अच्छा एक्सपीरीएन्स देता है।
Redmi Note 12 5G Storage & RAM
शाऊमी ने इस फोन के तीन वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग किमतो पर मार्केट में पेश किए है। आपको बताना चाहेंगे की इस फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। पहला वेरीअन्ट 4GB + 128GB, दूसरा 6GB + 128GB और 8GB + 256GB के साथ देखने को मिलता है।
Redmi Note 12 5G Processor
कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया है जो 6 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ बेहतर गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए रेडमी ने Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Redmi Note 12 5G Offer Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।