Redmi Note 13 Pro 5G Review India: भारत में कई सारे स्मार्टफोन ब्रांड है जो अपने अत्याधुनिक फीचर्स से लैस फोन को पेश करते रहते है। लेकिन अब रेडमी ने अपने किलर स्मार्टफोन नोट 13 प्रो 5G को भारतीय बाजार में पेश किया और फ्लिपकार्ट पर धड़ल्ले से बिक भी रहा है क्योंकि 200 MP DSLR कैमरा, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, लाजवाब डिजाइन के साथ कई खूबियो से लैस है और डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।
Redmi Note 13 Pro 5G Price In India Flipkart
रेडमी नोट 13 प्रो 5G प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो कंपनी ने रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए तीन वेरीअन्ट अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किया है। शुरुआती वेरीअन्ट 8GB + 128GB – ₹25999 कीमत के साथ और 8GB + 256GB – ₹27999, 12GB + 256GB – ₹29999 के कीमत पर उपलब्ध है।
बैंक ऑफर की बात करे तो ICICI, HDFC, Axis, SBI जैसे बैंको के क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2 हजार का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट तीनों वेरीअन्ट पर मिलेगा।
और पढ़े:- रेडमी नोट 12 5G शानदार स्मार्टफोन पर ₹5300 का भारी छूट, ऑफर का आनंद लेने के लिए देखे यहा
Redmi Note 13 Pro 5G Review India
रेडमी नोट 13 प्रो 5G रिव्यू इंडिया की बात करे तो आपको 5100 mAh बैटरी, 200MP (OIS) + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा, 12GB रैम, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, एमोलेड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ तीन कलर ऑप्शन कोरल पर्पल, आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक में देखने को मिलेगा। इतना ही आगे हमने सारे स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Redmi Note 13 Pro 5G Battery mAh
कंपनी ने इस फोन को लंबे समय तक बैकअप देने के लिए 5100 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट टरबों चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी दिया है। आपको बताना चाहेंगे की रेडमी ने इस फोन में कूलिंग सिस्टम के तहत Graphene Sheets दिए है।
Redmi Note 13 Pro 5G Display Quality
रेडमी नोट 13 प्रो 5G स्मार्टफोन एक मिडरेंज केटेगरी का मोबाईल है। ऐसे में लेटेस्ट फीचर्स तो जरूर होना चाहिए, तो कंपनी ने 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 2712 x 1220 पीक्सेल्स है, 446 PPI पिक्सेल डेन्सिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विज़न, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे डिस्प्ले क्वालिटी से लैस किया है। आपको बता दे की लॉक और अन्लाक के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है।
Redmi Note 13 Pro 5G Camera Quality
रेडमी नोट 13 प्रो 5G कैमरा क्वालिटी के बात करे तो आपको पीछे की ओर 200MP (OIS) + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा जो DSLR जैसा फोटो शूट करता है और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की आप आसानी से 4K विदेओग्राफी कर सकेंगे और पोर्ट्रेट मोड, डेप्थ कंट्रोल, AI ब्यूटी, मैक्रो, वॉयस शटर, लॉंग इक्स्पोशर, प्रो मोड, पनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स का आनंद भी ले सकेंगे।
Redmi Note 13 Pro 5G Storage & RAM
कंपनी ने इस फोन के तीन वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रेखते हुए अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किए है, जो नीचे टेबल में दिए गए है। लेकिन आपको बता दे की LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 टाइप स्टोरेज शामिल किए गए है।
8GB RAM | 128GB Storage | ₹25,999 |
8GB RAM | 256GB Storage | ₹27,999 |
12GB RAM | 256GB Storage | ₹29,999 |
Redmi Note 13 Pro 5G Processor
शाऊमी ब्रांड के इस 5G फोन में आपको Snapdragon® 7s Gen 2 प्रोसेसर जो 4nm की टेक्नॉलजी पर बना है देखने को मिलता है। इसके साथ शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Adreno GPU A710 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद है और एंड्रॉयड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Redmi Note 13 Pro 5G Review India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।