Samsung Fit 3 Review & Price: सैमसंग एक विश्वशनीय ब्रांड है और लोगों द्वारा इसके प्रोडक्ट को खूब पसंद कीया जाता है क्योंकि सैमसंग अपने ग्राहकों के जरूरतों को समझते हुए आधुनिक प्रोडक्ट को समय-समय पर पेश करते रहता है। ऐसे में अब सैमसंग ने 23 फ़रवरी 2024 को भारतीय बाजार में सैमसंग फिट 3 स्मार्टवाच लॉन्च किया है जिसका हम इस पोस्ट में कीमत रिव्यू एवं फीचर्स (Samsung Fit 3 Review & Features) से संबंधित जानकारी साझा करेंगे।
Samsung Fit 3 Price In India Flipkart
सैमसंग फिट 3 स्मार्टवाच को भारत में 23 फ़रवरी 2024 को पेश कीया गया है, जिसका कीमत फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर और ऑफिसियल वेबसाईट पर ₹4,999 कीमत है। तो चलिए देखते है की इस कीमत पर सैमसंग ने क्या कुछ खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से किया है इस स्मार्टवाच को।
और पढ़े:- इंतज़ार खत्म! वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार OnePlus Watch 2, फीचर्स में सबका बाप
Samsung Fit 3 Review India
सैमसंग फिट 3 रिव्यू इंडिया और फीचर्स की बात करे तो आपको 4-cm एमोलेड डिस्प्ले, 256 MB स्टोरेज, 208 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी, बरोमीटर, गाइरो सेन्सर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेन्सर, लाइट सेन्सर जैसे खूबिया मौजूद देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आगे हमने सैमसंग फिट 3 स्मार्टवाच के सारे फीचर्स एवं स्पेक्स के बारे मे विस्तार से बताया है।
Samsung Fit 3 Display
सैमसंग फिट 3 स्मार्टवाच में आपको 4-cm का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 256 x 402 पीक्सेल्स है। ये डिस्प्ले सेटअप आपको क्लियर ग्राफिक्स प्रस्तुत करने में सक्षम है जिससे आपको सबकुछ बिल्कुल साफ दिखाई देगा।
Samsung Fit 3 Storage
स्मार्टवाच एक मिनी स्मार्टफोन है जो आपके हाथों के कलाई पर मौजूद होता है। ऐसें में मीडिया फाइल्स जैसे म्यूजिक और अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए 256 MB स्टोरेज और 16 MB मेमोरी से लैस कीया गया है।
Samsung Fit 3 Battery
सैमसंग फिट 3 एक फिटनेस स्मार्टवाच है जो आपके स्वस्थ को हमेशा ट्रैक करेगा ऐसे में एक पावरफूल बैटरी का होना आवश्यक है। तो ऐसे में कंपनी ने 208 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी दिया है जो नॉर्मल यूज करें पर 13 दिनों तक चलेगा, कंपनी दावा करती है साथ ही चार्ज करने के लिए पोगों पिन और मैग्निट मौजूद है।
Samsung Fit 3 Sensors
सैमसंग फिट 3 स्मार्टवाच में उपयुक्त सेन्सर की बात करे तो कंपनी ने Accelerometer, Barometer, Gyro Sensor, Optical Heart Rate Sensor, Light Sensor जैसे सेन्सर से लैस कीया है। इतना ही नहीं बल्कि यह स्मार्टवाच एंड्रॉयड और टैबलेट दोनों को सपोर्ट करता है। इस वाच में FreeRTOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कीया गया है। और यह स्मार्टवाच इनकमिंग कॉल को एक्सेप्ट एवं रिजेक्ट करने में सक्षम है।
और पढ़े:- 4 Best Smartwatches For 2024: तकनीकी चमक और टेक्नोलॉजी का जादू होंगे ये विशेष वॉचेस!
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Fit 3 Review India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।