Samsung Galaxy A50 Specs: मिल रहा 6GB रैम, 25MP कैमरा के साथ लाजवाब फीचर्स, बिल्कुल पानी के भाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy A50 Specs: आज के भारत में सैमसंग टेक ब्रांड को हर कोई जानता है और ग्राहक बेझिझक सैमसंग द्वारा निर्मित प्रोडक्टो पर भरोसा भी करते है। ऐसे में सैमसंग अपने ग्राहकों का बखूबी ध्यान रखते हुए आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करते रहता है। सैमसंग द्वारा निर्मित सैमसंग गैलक्सी A50 जो पहले ही लॉन्च किया जा चुका है परंतु अभी ट्रेंडिंग में है, क्योंकि इसके किमतो में गिरावट आने के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स मौजूद है।

तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि खास तौर पर आपके लिए हमने सैमसंग गैलक्सी A50 स्पेक्स (Samsung Galaxy A50 Specs) और सैमसंग गैलक्सी A50 प्राइस इन इंडिया ऐमेज़ान (Samsung Galaxy A50 Price In India Amazon) के बारे में विस्तार से बताया है।

Samsung Galaxy A50 Price In India Amazon

सैमसंग ने भारतीय मार्केट रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए इस फोन को दो वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो पर पेश किया था। आपको बताना चाहेंगे की लॉन्च के समय 4GB 64GB वेरीअन्ट का कीमत ₹18,490 और 6GB 64GB का कीमत ₹21,490 था, लेकिन अभी ऐमेज़ान जैसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोरो पर ₹13,990 (4GB 64GB) और ₹15,900 (6GB 64GB) किमतो पर उपलब्द है।

नोट- स्मार्टफोन के कीमतों में गिरावट की वजह से अभी आउट ऑफ स्टॉक है लेकिन जल्द ही मिलेगा और किमतो में थोड़ा बहुत चेंजेस भी देखें को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A50 Specs

सैमसंग गैलक्सी A50 स्पेक्स की बात करे तो आपको 4000 mAh की बैटरी, 25 MP सेल्फ़ी कैमरा, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 6GB रैम, Samsung Exynos 7 Octa 9610 प्रोसेसर, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 4G नेटवर्क कानेक्टिविटी के साथ तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक, व्हाइट में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

—Samsung Galaxy A50 Specs

और पढ़े:- Samsung Galaxy F14 5G Camera Quality: धांसू कैमरा के साथ 6000 mAh बैटरी, 6GB रैम वाले सैमसंग फोन पर भारी छूट

Samsung Galaxy A50 Battery mAh & Charger

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को ऊर्जा देने के लिए पावरफूल 4000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है और चार्ज करने के लिए 15 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल।

Samsung Galaxy A50 Camera Quality

सैमसंग का यह स्मार्टफोन अपने कैमरा फीचर्स के कारण भी जाना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि पीछे की ओर 25MP + 5MP + 8MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 25MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की इन दोनों कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है और HDR, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस जैसे कई कैमरा फीचर्स का आनंद भी उठा सकते है।

Samsung A50 Display Size

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 1080×2340 पीक्सेल्स है और 403 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है। इतना ही नहीं बल्कि स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास v3 मौजूद है।

Samsung Galaxy A50 RAM & Storage

रैम और स्टोरेज के मामले में यह फोन दो वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो पर आता है। शुरुआती वेरीअन्ट 4GB रैम (LPDDR4X) 64GB स्टोरेज (UFS 2.1) के साथ आता है और दूसरा 6GB रैम (LPDDR4X) 64GB स्टोरेज (UFS 2.1) के साथ देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy A50 Processor

किसी भी स्मार्टफोन को तेज रफ्तार से चलने के लिए उसमें उपलब्ध प्रोसेसर का काफी बड़ा योगदान होता है। ऐसे में कंपनी ने Samsung Exynos 7 Octa 9610 चिपसेट दिया है, जो 10nm की टेक्नॉलजी पर बना है और ऑक्टा कोर CPU जिसका 2.3GHz प्राइमेरी क्लॉक स्पीड देखने को मिलता है, इन सब सेटअप में प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बेहतर गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए कंपनी ने Mali-G72 MP3 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।

और पढ़े:- Realme Narzo 60X 5G Review In Hindi: इस शानदार सस्ते 5G फोन ने रेडमी का जिना कर रखा हराम, मौजूद है प्रीमियम फीचर्स

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy A50 Specs और Samsung Galaxy A50 Price In India Amazon के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment