₹8,499 में आ गए सैमसंग M14 5G के छोटे भाई Samsung Galaxy M14 4G, 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy M14 4G Review: सैमसंग ने अप्रैल 2023 को भारत में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ था। लेकिन अब सैमसंग ने चुपके से गैलक्सी M14 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है वो भी दो वेरीअन्ट में। ऐसे में आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो 50MP कैमरा, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर जैसे फीचर्स से लैस हो और आपके जरूरतों को बखूबी पूरा करता हो वो भी किफायती कीमत पर।

ऐसे में एक बार सैमसंग गैलक्सी M14 4G स्मार्टफोन को जरूर देखे। तो इसीलिए हमने खास तौर आपके लिए इस फोन के कीमत, फीचर्स से संबंधित सारे जानकारी (Samsung Galaxy M14 4G Review) साझा किए है।

Samsung Galaxy M14 4G Price In India Amazon

हर कोई स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसका कीमत जरूर देखता है क्योंकि सबका बजट एक दूसरे से अलग-अलग होता है। ऐसे में लेने पहले कीमतो के बारे में जान लेना अति आवश्यक होता है। हम आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए दो वेरीअन्ट लॉन्च किए है — 4GB + 64GB – ₹8,499 और 6GB + 128GB –
₹11,499
। इतने कीमत पर यह फोन ऐमेज़ान पर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M14 4G Review & Features

Samsung Galaxy M14

सैमसंग गैलक्सी M14 4G रिव्यू एण्ड फीचर्स की बात करे तो 25 वाट चार्जर, FHD+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50 MP रेयर कैमरा, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6GB RAM, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 2 साल एंड्रॉयड OS उपग्रेड के साथ 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन आर्कटिक ब्लू और सैफाइअर ब्लू में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M14 4G Display

सैमसंग गैलक्सी M14 4G स्मार्टफोन मे 6.7-इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले मौजदू है। जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स है, 391 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 90 Hz रिफ्रेश रेट है। वाकई में यह डिस्प्ले सेटअप काफी शानदार एक्सपीरीएन्स आपको देगा फोन को इस्तेमाल करते वक्त।

Samsung Galaxy M14 4G Camera

Samsung Galaxy M14 4G

यह सैमसंग का स्मार्टफोन है पहली बात, इतने कम कीमत पे आपको दमदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा। जी हा पीछे की ओर 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजदू है। आपको बता दे की यह दोनों कैमरा फूल एचडी 1920 x 1080 @60fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

Samsung Galaxy M14 4G Processor

सैमसंग गैलक्सी M14 4G प्रोसेसर की बात करे तो ऑक्टा कोर 1.9GHz Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है और साथ में उत्तम क्वालिटी के ग्राफिक्स विसुअल का आनंद लेने के लिए Adreno ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।

Samsung Galaxy M14 4G Battery & Charger

इस बार सैमसंग ने बैटरी और चार्जर में काफी बदलाव किए है जी है 6000 mAh के जगह 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमेवेबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 15 वाट अडैप्टर के जगह पर 25 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल से लैस किया है सैमसंग गैलक्सी M14 4G स्मार्टफोन को।

Samsung Galaxy M14 4G RAM & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको दो विकल्प देखने को मिलते है, 4GB RAM 64GB Storage और 6GB RAM 128GB Storage। ये रैम और स्टोरेज इस स्मार्टफोन को आसानी से बड़े एप्पस एवं बड़े साइज़ के मीडिया फ़ाईल्स को चलाने और स्टोर करने में मदद करते है।

और पढ़े:- Samsung M14 5G Review In Hindi: इस धाकड़ स्मार्टफोन पर ₹4000 का भारी छूट, जल्दी कीजिए

और पढ़े:- 6GB रैम 128GB वाला शानदार प्रीमियम Samsung A05 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जल्दी करे

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे Samsung Galaxy M14 4G Review & Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment