Vivo Y100t Full Specifications: दोस्तों आपका इस पोस्ट में स्वागत है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो अत्याधुनिक फीचर्स से लैस हो और साथ-साथ प्रीमियम डिजाइन भी हो तो विवो Y100t 5G स्मार्टफोन को जरूर देखना चाहिए। तो ऐसे में खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में विवो Y100t 5G मोबाईल के फीचर्स, भारत में लॉन्च और कीमत के बारे में सारे विशेष जानकारी साझा की है।
Vivo Y100t Launch Date In India & Price
विवो हमेशा कुछ अनोखा डिजाइन पेश करता है। ऐसे में यह स्मार्टफोन भी यूनीक है लेकिन अभी ये चीन में लॉन्च हुआ है जिसका 28 फ़रवरी से सेल शुरू हो जाएगा। आपको बताना चाहेंगे की टेक दिग्गजो ने जानकारी साझा करते हुए कहा है की यही स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च होने वाला है तीन वेरीअन्ट में जिसका शुरुआती कीमत ₹17,500 होगा जो 8GB + 256GB के साथ देखने को मिलेगा।
और पढ़े:- बेस्ट लग्जरी डिजाइन वाले 5G फोन ₹12,000 की रेंज में, देखे यहा
Vivo Y100t Full Specifications
विवो Y100t फूल स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y100t Full Specifications)की बात करे तो आपको 5G नेटवर्क कानेक्टिविटी, 120 वाट चार्जर, फूल एचडी+ डिस्प्ले, 64MP कैमरा, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 OS, 12GB रैम और साथ में तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट, माउंटेन ग्रीन में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि सारे स्पेक्स के बारे में आगे विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
Vivo Y100t Battery mAh
विवो अपने स्मार्टफोन बेस्ट क्वालिटी देने के लिए जाना जाता है तो ऐसे में विवो ने इस मोबाईल में 5000 माह लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 120 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल भी दिया है ताकि जल्दी से चार्ज हो सके साथ ही जबरदस्त बैकअप भी प्रदान करे।
Vivo Y100t Camera Quality
इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 64MP OmniVision OV64B कैमरा + 2MP डेप्थ कैमरा के सेटअप में डूअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा आपको देखने को मिलेगा। ये कैमरा सेटअप वाकई मे बेहतरीन क्वालिटी के फोटो और विडिओ शूट करने में सक्षम है।
Vivo Y100t Display Quality
विवो Y100t डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो आपको 6.64-इंच का IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2388 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है जिसका पिक्सेल डेन्सिटी 395 ppi है और 120 Hz रिफ्रेश रेट है।
Vivo Y100t RAM & Storage
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए तीन वेरीअन्ट अलग-अलग किमतो के साथ पेश किए है, जो नीचे टेबल में दिए गए है। लेकिन आपको बात दे की रैम टाइप LPDDR5 और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है।
8GB RAM | 256GB Storage | ₹17,500 |
12GB RAM | 256GB Storage | ₹19,900 |
12GB RAM | 512GB Storage | ₹22,500 |
Vivo Y100t Processor
कोई भी स्मार्टफोन उसके स्पीड यानि परफॉरमेंस को रफ्तार देने के लिए एक बेहतरीन प्रोसेसर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali G610 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo Y100t Full Specifications & Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।