5000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा वाला Vivo Y28 5G पर ₹3000 का भारी डिस्काउंट, सीमित समय के लिए जल्द उठाए लाभ, जाने कैसे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo Y28 5g All Details In Hindi: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जिसमे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, पवारफूल बैटरी और प्रीमियम फीचर्स हो, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में हमने Vivo Y28 Discount Offer और Vivo Y28 5g All Details In Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। और आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को 8 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

Vivo Y28 Discount Offer

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपए का डिस्काउंट चल रहा है, जी हा आपने सही पढ़ा, क्योंकि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत पर ₹13,999 4 GB RAM 128 GB स्टोरज वाले वेरीअन्ट को लॉन्च किया गया था, हालांकि इसके तीन वेरीअन्ट मार्केट में उपलब्ध है लेकिन डिस्काउंट केवल इसी वाले वेरीअन्ट पर मिल रहा है।

Vivo Y28 डिस्काउंट ऑफर फ्लिपकार्ट, ऐमज़ान पे नहीं बल्कि रिलायंस डिजिटल अनलाइन स्टोर पर चल रहा है। इस मौके का फायदा लेने के आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है या आप किसी और का भी इस्तेमाल करके ले सकते है।

और पढे :- ओ तेरी! 5000 mAh बैटरी, 8 GB रैम, 90 Hz रिफ्रेश रेट, iPhone जैसा लुक वाला तगड़ा फोन मिल रहा मात्र 6799 रुपये में, देखे यहा

Vivo Y28 5g All Details In Hindi

विवो Y28 5g फूल स्पेसिफिकेशन्स या आल डिटेल्स की बात करे तो आपको इस फोन में IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8 GB RAM, 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी, 5000 mAh बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट, 50 MP रेयर कैमरा जैसे स्पेक्स देखने को मिल जाएंगे। और यह स्मार्टफोन दो रंगो क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा में लॉन्च किया गया था।

—Vivo Y28 5g Youtube
CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorYes, side mounted
Display
Size6.56 inches
TypeHD+ IPS LCD
Resolution720 x 1612 pixels
Pixel Density269 ppi
Brightness840 Nits
Refresh Rate90Hz
Bezel-less displayYes with waterdrop notch
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Camera Setup
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 6020
Processor 2.2 GHz, Octa Core Processor
GraphicsMali-G57 MC2
RAM4 / 6 / 8 GB LPDDR4X
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotYes
Connectivity
Network5G, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.1
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5000 mAh
Charger15W Charger
ColorCrystal Purple | Glitter Aqua

Vivo Y28 5g Battery mAh

इस स्मार्टफोन को बहतर और लंबे समय तक चलने के लिए कंपनी ने 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी और इसको चार्ज करने के लिए 15 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया है।

Vivo Y28 5g Camera Quality

आज के समय में कैमरा किसी भी स्मार्टफोन में चार चंद लगाने का भूमिका निभाता है। ऐसे में विवो ने इस स्मार्टफोन को 50 मेगा पिक्सेल प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगा पिक्सेल डेप्थ कैमरा रेयर डूअल कैमरा सेटअप दिया है और फ्रन्ट में 8 मेगा पिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा। इतना ही नहीं डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस, HDR, ISO कंट्रोल जैसे कैमरा फीचर्स भी मौजूद है। और 1920×1080 @ 30 fps तक दोनों कैमरा विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

Vivo Y28 5g Display Size

विवो Y28 5G का 6.56-इंच डिस्प्ले साइज़ है। और आपको डिस्प्ले फीचर्स के अंतर्गत IPS LCD डिस्प्ले टाइप जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1612 पीक्सेल्स, 840 निट्स चमक और 90 Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Vivo Y28 5g Processor

कोई फोन हो उसे चीते जैसा रफ्तार उस फोन के प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करता है। ऐसे में विवो ने 2.2 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के सेटअप में Vivo Y28 5G पेश किया है।

Vivo Y28 5g RAM & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने इसे तीन वेरीअन्ट में भारतीय बाजार में लोगों के बीच पेश किया था। जो नीचे सूची में दिए गए है।

4 GB RAM LPDDR4X128 GB Storage UFS 2.2₹13,999
6 GB RAM LPDDR4X128 GB Storage UFS 2.2 ₹15,498
8 GB RAM LPDDR4X 128 GB Storage UFS 2.2 ₹16,999

Vivo Y28 5g Antutu Score

विवो Y28 5g समार्टफोन के पूरे स्पेक्स को देखते हुए 417,839 अंतुतु स्कोर दिया गया है।

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo Y28 5g All Details In Hindi और Vivo Y28 Discount Offer के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment