Volkswagen Taigun Two New Variants: जर्मनी का सबसे शानदार कंपनी Volkswagen है जो की अभी हाल ही में Volkswagen Taigun कार का दो नया वैरिएंट बाजार में पेश किया हुआ है जिसका नाम new GT Line और GT Plus Sport है जो आपको 8 कलर ऑप्शन में बाजार में अवेलेबल मिल जाता है और साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम व एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई प्रकार के चीज़ें देखने को मिल जाता है।
अच्छा दोनों नए वैरिएंट सहित Volkswagen Taigun का बाजार में कीमत कितन है ?
जैसा की हमने आपको बताया हुआ है की कंपनी Volkswagen इस कार को दो बड़े वैरिएंट के साथ में दो नए और वैरिएंट मतलब कुल मिलकर चार वैरिएंट व 10 रंगों में बाजार में पेश किया गया है जिस आधार पर दिल्ली में इसका Ex- showroom दाम 11.70 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 20 लाख रूपए तक जाता है।
यह कार 5 सीटिंग कार में बाजार में पेश किया गया है जो की आपको फ्रंट व्हील ड्राइवर में मिल जाता है।
कृपया ध्यान दीजियेगा: सबसे जरुरी बात जो आपको जाननी है की कोई भी कार हो उसका कीमत शोरूम व राज्य में बिल्कुल अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो हम आपसे यह बोलते हैं की कार को लेने से पहले आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।
यह जरूर देखें: Mahindra XUV 3XO Mileage and Price: शानदार एंट्री मार्किट में, Nissan Magnite का हवा हो गया गुल
भाई Volkswagen Taigun कितने का माइलेज या फिर रेंज देता है ?
Volkswagen Taigun कार के माइलेज को लेकर कंपनी यह क्लैमेड करती है की पूरा 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 17.23 Km से लेकर 19.87Km तक का रास्ता बहुत ही आसानी से तय कर लेता है, परन्तु हाँ सच में यह कुछ कम दुरी जायेगा, क्योकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किए गया है।
भारतीय बाजार में Volkswagen Taigun के रंग ऑप्शन
कंपनी ने Volkswagen Taigun कार को 8 सबसे सुन्दर व सजीले रंगो में पेश किया गया है जिस वजय से लोगों का ध्यान बहुत ही तेज़ी के साथ में आकर्षित करता है। वह प्रत्येक रंग निचे निम्नलिहित रूप से टेबल में दर्शाया गया है।
Volkswagen Taigun Colors |
Lava Blue |
Rising Blue Metallic |
Curcuma Yellow |
Carbon Steel Grey |
Deep Black Pearl |
Reflex Silver |
Candy White |
Wild Cherry Red |
फीचर्स की क्या – क्या सुबिधा देखने को मिलता है इसमें
इस कार में फीचर्स के तौर पर आपको 10.1-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट व एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पैन सनरूफ, व आटोमेटिक क्लिमटे कण्ट्रोल जैसे अनेकों सुबिधा इसमें दिया गया है जो की जरुरत के मुताबिक बहुत ही अहम हैं।
लोगों के सुरक्षा का क्या है बात Volkswagen Taigun कार में
भारत के साथ – साथ देश दुनिया भर में वाहन का बढ़ोतरी बहुत ही तेज़ी के साथ में हो रहा है जिस वजय से कंपनी Volkswagen भी ग्राहकों अथवा पैसंजर के सेफ्टी हेतु इस कार में सेफ्टी किट के तौर पर 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा व सीट बेल्ट की सुबिधा इसमें उपलब्ध कराया गया है।
यह जरूर देखें : Realme C65 5G Launch Date In India: ₹10,000 के अंदर दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है? जल्द लॉन्च होगा! देखे कीमत, फीचर्स
यह जरूर देखें : iPhone 15 Flipkart Discount Offer: ₹13,901 का भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिए वरना मौका हाथ से निकल जाएगा