Lava O2 All Details: लावा ब्रांड ने अभी हाल में Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया था जो रेडमी और रियलमी को दबा के टक्कर दिया, अब लावा O2 बिना हल चल किए भारत में लॉन्च कर दिया जिसका सेल 27 मार्च 2024 से शुरू होगा। इस बजट फोन में आपको 50MP रेयर कैमरा, 5000 mAh बैटरी, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। यदि आप एक शानदार सस्ते कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो इस पोस्ट में अंत बने रहे क्योंकि हमने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ बताया है।
Lava O2 All Details
इस बजट स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बिना किसी अनवांटेड एप्पस, Ads और ब्लोटवेयर के जिससे आपको साफ UI देखने को मिलेगा इसके साथ साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, फ्री होम सर्विस, HD+ डिस्प्ले, 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी, ग्लास बैक डिजाइन, 18 वाट चार्जर जैसे खूबिया भी शामिल है। यह फोन इंपीरियल ग्रीन, मजेस्टिक पर्पल, रॉयल गोल्ड कुल तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। तो चलिए कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से देखते है।
Lava O2 शानदार कैमरा के साथ
इस स्वदेशी ब्रांड के स्मार्टफोन Lava O2 में पीछे की ओर 50MP मेन कैमरा + AI कैमरा के सेटअप में डुअल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। यह कैमरा 1080p पे विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और Beauty, HDR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Slow Motion, Filters, Timelapse, Intelligent Scanning, Burst जैसे कैमरा फीचर्स से लैस भी है।
Lava O2 डीसन्ट प्रोसेसर से लैस
लावा O2 डीसन्ट प्रोसेसर के साथ आता है। जो बढ़िया परफॉरमेंस प्रदान करता है ताकि यह फोन स्मूथली और फास्ट चल सके। कंपनी ने UNISOC T616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस किया इस स्मार्टफोन को और साथ में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
Lava O2 बेहतरीन बैटरी बैकअप
कंपनी ने बैटरी में कोई कंजूसी न करते हुए 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 18 वाट चार्जर के साथ Type-C केबल दिया है। ये बैटरी और चार्जर सेटअप यूजर को जबरदस्त बैटरी बैकअप देने वाले है।
Lava O2 रैम और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन केवल एक वेरीअन्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इस मोबाईल में कंपनी ने LPDDR4x रैम टाइप और UFS2.2 टाइप स्टोरेज का इस्तेमाल किया है। आपको बताना चाहेंगे की 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 8GB का वर्चुअल रैम भी दिया गया है।
Lava O2 डिस्प्ले क्वालिटी
डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो आपको 6.5-इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 720*1600 पिक्सेल है, 269 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 90 Hz रिफ्रेश रेट है।
Lava O2 स्मार्टफोन का मार्केट में कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स 22 मार्च 2024 को साइट पर अपलोड करते हुए लॉन्च किया। इसका लॉन्च कीमत ₹8,499 है परंतु अभी कंपनी ने लॉन्च ऑफर जारी किया जिससे ₹7,999 कीमत पर मार्केट में मिलेगा। यह फोन अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर पर सबसे पहले मिलेगा और 27 मार्च 2024 से इसका सेल शुरू होगा।
यह भी जाने:-
- Lava Blaze Curve 5G All Details: 5 मार्च को धमाल मचाने स्वदेशी ब्रांड ला रहा किलर प्रीमियम स्मार्टफोन सस्ते कीमत पर
- Vivo T3 5G All Details: बेस्ट बजट परफॉरमेंस वाला शानदार स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
- Poco C51 Discount Offer And All Details: गरीबों के बजट वाला स्मार्टफोन हुआ 33.3% और सस्ता, जल्दी करे
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Lava O2 All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।