OnePlus ने लॉन्च कीया 16GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ DSLR कैमरा वाला 5G फोन, कीमत और फीचर्स है बेमिसाल !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

OnePlus Nord 3 5G Review In Hindi: अगर आप एक नए फोन को खरीदने की सोच रहे है, वो भी वनप्लस जैसे ब्रांड का, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम का हो सकता है। जी हा क्योंकि वनप्लस ब्रांड द्वारा लॉन्च किए गए वनप्लस नॉर्ड 3 5G स्मार्टफोन मे वो सारे फीचर्स मौजूद है जो आपके जरूरतों को पूरा करते है, जैसे 16 GB RAM 256GB स्टोरेज, DSLR, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी और भी बहुत कुछ। तो लेने से पहले इस पोस्ट को जरूर पढ़े क्योंकि हमने OnePlus Nord 3 5G Price Amazon और OnePlus Nord 3 5G Review In Hindi के बारे में विस्तार से बतया है।

OnePlus Nord 3 5G Review In Hindi or Full Specifications

वनप्लस नॉर्ड 3 5G रिव्यू इन हिन्दी और फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 16GB रैम, 5000 mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 9000 MT6893 प्रोसेसर, 50 MP कैमरा, सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, अलर्ट स्लाइडर जैसे फीचर्स मिलते है। इसके साथ यह स्मार्टफोन मिस्टी ग्रीन, टेम्पेस्ट ग्रे कुल दो कॉलर ऑप्शन में मिलता है।

—OnePlus Nord 3 5G Review In Hindi

और पढ़े:- Realme 12 Pro Offers In India: मिल रहा ₹2000 का भारी छूट दमदार फीचर्स के साथ

OnePlus Nord 3 5G Battery Life

वनप्लस नॉर्ड 3 5G का बैटरी लाइफ जबरदस्त है, जी हा आपको 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको फूल चार्ज करने के लिए 80 वाट सुपर वॉक चार्जर के USB Type-C केबल मिलता है और यह चार्जर केवल 32 मिनट में फोन को फूल चार्ज कर देता है।

OnePlus Nord 3 5G Camera Quality

कैमरा के मामले मे यह वनप्लस का 5G फोन बिल्कुल शानदार है, क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 8MP + 2MP रेयर ट्रिपल कैमरा जो वाइड ऐंगल, अल्ट्रा वाइड ऐंगल और मैक्रो जैसे सेन्सिंग सुविधाये देता है। इसके साथ फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। आपको बताना चाहेंगे की रेयर कैमरा Sony IMX890 का है, जो काफी शानदार 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इतना ही नहीं बल्कि स्लो मोशन, टाइम लैप्स, टेक्स्ट स्कैनर, AI हाइलाइट विडिओ, मूवी मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

OnePlus Nord 3 5G Display Size

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज़ 6.74-इंच है, जिसका डिस्प्ले टाइप सुपर फ्लूइड एमोलेड है। इसके डिस्प्ले का  2772 x 1240 pixels रेसोल्यूशन है, 450 पिक्सेल डेन्सिटी है, 120 Hz रिफ्रेश रेट है और 1450 निट्स का पीक ब्राइटनेस है जो धूप में अच्छा विज़बिलिटी देता है।

OnePlus Nord 3 5G Processor

प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 3.05 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000 MT6893 प्रोसेसर जो इस फोन को काफी फास्ट ऑपरैट होने में मदद करता है, इसके साथ Mali-G710 MC10 ग्राफिक्स प्रोसेसर है। और आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है और बहुत जल्द एंड्रॉयड 14 अपडेट आने वाला है।

OnePlus Nord 3 5G Storage & RAM

इस फोन को कंपनी ने भारतीय मार्केट में दो विकल्प, स्टोरेज और रैम को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग किमतो पर लॉन्च कीया था। लेकिन अभी फिलहाल वनप्लस के ऑफिसियल वेबसाईट और अन्य अनलाइन स्टोरो पे केवल शुरुआती वेरीअन्ट ही उपलब्ध है जो 8GB RAM (LPDDR5X) और 128GB स्टोरेज (UFS 3.1) के साथ उपलब्ध है।

OnePlus Nord 3 5G Price Amazon

वनप्लस नॉर्ड 3 5G प्राइस ऐमेज़ान की बात करे तो 8GB + 128GB वाला वेरीअन्ट ₹28,999 कीमत पर, 4.1 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है। बैंक ऑफर की बात करे तो आपको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए जाने पर 2000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा, यानि आप ₹26,999 कीमत पर खरीद सकेंगे इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी जो फोन पर निर्भर करता है।

और पढ़े:- OnePlus फिर से धूम मचाने लेकर आ रहा नॉर्ड सीरीज का सस्ता 5G स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और कीमत हुआ लीक, देखे यहा

Leave a comment